उमरिया।-हिंदी की दीर्घकालिक साहित्य-सेवा के लिए उमरिया जिला मुख्यालय नगर के वरिष्ठ कवि, गीत/नवगीतकार राजकुमार महोबिया को दि. 11अक्टू. 2025 को संस्कारधानी जबलपुर में "सशक्त हस्ताक्षर समिति" के तत्वाधान में श्री जानकी रमण महाविद्यालय, जबलपुर में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान संस्कारधानी सहित देश के अग्रणी साहित्य मर्मज्ञ महामहोपाध्याय आचार्य डॉ हरिशंकर दुबे जी, समिति के अध्यक्ष गणेश श्रीवास्तव 'प्यासा', समिति के समस्त पदाधिकारियों एवं नगर के तमाम साहित्यकारों की उपस्थिति में "सशक्त साहित्य सेवा-सम्मान" से सम्मानित किया गया । ज्ञात है कि कवि महोबिया पेशे से व्याख्याता (अंग्रेजी) एवं प्रभारी प्राचार्य हैं । कवि महोबिया राष्ट्रीय शब्दाक्षर के जिला अध्यक्ष तथा मध्यप्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, इकाई उमरिया के सचिव हैं । कार्यक्रम के अध्यक्ष आचार्य डॉ हरिशंकर दुबे जी एवं मुख्य अतिथि कवि राजकुमार महोबिया रहे । कवि महोबिया देश के अखिल भारतीय मंचों में लगातार अपनी साहित्यिक सहभागिता एवं कुशल मंच-संचालन से साहित्य के क्षेत्र में उमरिया जिले का नाम रोशन कर रहे हैं ।
उनके सम्मान पर शब्दाक्षर के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह, शब्दाक्षर मध्यप्रदेश के अध्यक्ष डॉ राजीव खरे, शब्दाक्षर मध्यप्रदेश के संगठन मंत्री लखन अनजान, गुरुदेव विजय बागरी 'विजय' सहित साहित्यिक संस्था 'वातायन' उमरिया के अध्यक्ष जगदीश पयासी, संरक्षक शेख़ धीरज, वरिष्ठ कवि शंभू सोनी 'पागल' अनिल कुमार मिश्र, संतोष कुमार द्विवेदी 'लोकनाथ', शायरा रंजना गौतम, शायर चंद्र किशोर चंदन, पुष्पा प्राजंलि,रामलखन सिंह चौहान, शिवानंद पटेल, भगवताचार्य पं.विनोद शुक्ल, डॉ नियाज़ अहमद अंसारी, भूपेंद्र त्रिपाठी, योगेश पांडेय, शारिब पूर्वांचली, एस के ज्योतिषी, करण सिंह, प्रेम शंकर मिर्जापुरी, संपत नामदेव, राकेश उरमालिया, सत्येंद्र सिंह, आशीष तोमर, शिवांश सिंह सेंगर, दुष्यंत कुमार सोनी, सत्येंद्र गौतम, मधु गौतम, आशीष भट्ट आदि कवियों तथा नगर के वरिष्ठ एवं प्रियजनों ने उन्हें बधाइयॉं प्रेषित की हैं ।