बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---प्रकृति, परंपरा और सहभागिता का सुंदर संगम बना हाथी महोत्सव

उमरिया 28 सितंबर । क्षेत्र संचालक बांधवगढ टाईगर रिजर्व ने बताया कि बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व द्वारा आयोजित हाथी महोत्सव के पांचवें दिन कार्यक्रम बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के ताला मेन गेट में उत्साह और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। यह आयोजन न केवल वन्यजीव संरक्षण के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने का माध्यम बना, बल्कि लोगों को हाथियों से जोड़ने वाला एक अनूठा अनुभव भी रहा। 

कार्यक्रम की शुरुआत बिझरिया गांव के स्थानीय जनजातीय कला के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत “करमा तथा शैला नृत्य” से की गई । नृत्य में पारंपरिक लोक-संस्कृति की सजीव झलक देखने को मिली। 

इसके उपरांत उपस्थित आगंतुकों ने हाथियों बान्धवी एवं लक्ष्मण को अपने हाथों से सेब, केला, अमरूद, गन्ना, नारियल आदि  फलों का सेवन कराते हुए हाथियों के प्रति अपने स्नेह और उत्साह व्यक्त किया।

कार्यक्रम के दौरान हाथियों के साथ कार्यरत महावतों तथा चारा कटर एवं अन्य वनकर्मियों के साथ परिक्षेत्र खितौली एवं पनपथा बफर (खितौली सर्किल) के समस्त स्टाफ का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण भी विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा किया गया एवं 65 कर्मचारी निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण से लाभान्वित हुए। 

क्षेत्र संचालक बांधवगढ टाईगर रिजर्व ने कहा कि “हाथी महोत्सव के माध्यम से हम न केवल हाथियों और वन्यजीवों के प्रति अपनापन की जनभावनाओं को जागृत कर रहे हैं, बल्कि स्थानीय समुदाय, पर्यटन व्यवसायियों और आम नागरिकों को भी संरक्षण की इस साझी मुहिम से जोड़ रहे हैं।

इस अवसर पर क्षेत्र के करीब 150 से अधिक ग्रामीण आगंतुकों के साथ-साथ कोर्ट अधिवक्तागण, जीवायपीएसवाय यूनियन के प्रतिनिधि, रिसॉर्ट यूनियन के प्रतिनिधि, बफ़र जोन में ठहरे देसी-विदेशी पर्यटक, मेडिकल टीम (जिला चिकित्सालय उमरिया से) डॉ. के. सी. सोनी,डॉ. मुकुल तिवारी,डॉ. संदीप सिंह, एसडीओ सोनम गढ़पाल, वेटरनरी ऑफिसर  डॉ. राजेश तोमर, आरओ  धमोखर सचिन सिंह, खितौली  स्वस्ति जैन, राहुल किरार उपस्थित रहे । 

Popular posts
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---कवि राजकुमार महोबिया को "सशक्त साहित्य सेवा-सम्मान
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---स्टेडियम ग्राउंड में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---हाथी महोत्सव के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न विदेशी पर्यटक ने कर्मा एवं सैला नृत्य का उठाया लुत्फ
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---गज रक्षक मोबाइल एप विकसित हाथियों की वास्तपविक लोकेशन, मूवमेंट की मिलेगी जानकारी
Image