बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---हाथी महोत्सव के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न विदेशी पर्यटक ने कर्मा एवं सैला नृत्य का उठाया लुत्फ

उमरिया 25 दिसंबर। क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व अनुपम सहाय ने बताया कि हाथी महोत्सव के दूसरे दिन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,खितौली, शासकीय कन्या हाई स्कूल, खितौली एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय,खितौली से आए छात्र-छात्राओं द्वारा भाषण,कविता पाठ एवं नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। इज़राइल से आईं पर्यटक ने भी कार्यक्रम के दौरान कर्मा एवं शैला नृत्य की प्रस्तुति का आनंद लिया एवं स्थानीय संस्कृति एवं परंपरा से परिचित हुईं।

उन्होने कहा कि हाथी महोत्सव एवं हाथी पुनर्याैवनीकरण कैंप का उद्देश्य कैंप हाथियों, हाथी महावतों, चाराकटरों हेतु अवकाश प्रदान करते हुए हाथियों का स्वास्थ्य परीक्षण करना, उनका मनपसंद भोजन उपलब्ध कराना एवं विशेष सेवा करने के साथ-साथ स्थानीय जन समुदाय को हाथियों को निकट से जानने का अवसर प्रदान करना है एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है।

इस अवसर पर सहायक संचालक ताला,परिक्षेत्र अधिकारी, खितौली,ताला, पनपथा कोर सहित खितौली सरपंच,विभिन्न इको विकास समितियों के अध्यक्ष उपस्थित रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम समापन उपरांत आए जन समूह द्वारा कैंप हाथी गौतम एवं सूर्या को फलों का सेवन कराया गया। 

Popular posts
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---कवि राजकुमार महोबिया को "सशक्त साहित्य सेवा-सम्मान
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---स्टेडियम ग्राउंड में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---प्रकृति, परंपरा और सहभागिता का सुंदर संगम बना हाथी महोत्सव
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---गज रक्षक मोबाइल एप विकसित हाथियों की वास्तपविक लोकेशन, मूवमेंट की मिलेगी जानकारी
Image