बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---गज रक्षक मोबाइल एप विकसित हाथियों की वास्तपविक लोकेशन, मूवमेंट की मिलेगी जानकारी

उमरिया 28 सितंबर । क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व ने बताया कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व  वन विभाग मध्यप्रदेश ने गज रक्षक नामक मोबाइल एप्लीकेशन विकसित किया है, जिसे वाइल्डलाइफ कांजेर्वेशन ट्रस्ट एवं कल्पवैग कंपनीके सहयोग से तैयार किया गया है। यह ऐप हाथियों की वास्तविक समय (रीयल टाइम) लोकेशन, मूवमेंट और व्यवहार की जानकारी उपलब्ध कराता है। इसके माध्यम से हाथियों के नज़दीक आने पर समय रहते अलर्ट मिलेगा, साथ ही ग्रामीणों और वनकर्मियों द्वारा देखे गए झुंड की जानकारी फोटो, वॉइस या टेक्स्ट के ज़रिए साझा की जा सकेगी। 

ऐप में मल्टी-चौनल अलर्ट (एसएमएस, वॉइस कॉल, पुश नोटिफिकेशन, सायरन) और ऑफलाइन मोड जैसी सुविधाएँ भी हैं, जो इसे फील्ड में और अधिक उपयोगी बनाती हैं। यह पहल मानव-हाथी द्वंद को कम करने और हाथियों के संरक्षण में सहयोग करने की दिशा में एक अहम कदम है।

फ़ील्ड डायरेक्टर बांधवगढ़ के मार्गदर्शन में वाइल्डलाइफ कांजेर्वेशन ट्रस्ट द्वारा इस ऐप का प्रशिक्षण संचालित हो रहा है। पिछले दो दिनों में लगभग 100 स्टाफ को प्रशिक्षित किया जा चुका है ।आगामी दिनों में समस्त फील्ड स्टाफ को इस प्रशिक्षण से आच्छादित करने की योजना है। फिलहाल यह ऐप विभागीय उपयोग के लिए उपलब्ध है और जल्द ही आमजन के लिए भी जारी किया जाएगा, जिससे मानव और हाथी के बीच सहअस्तित्व को मजबूत करने में व्यापक सहयोग मिलेगा।

Popular posts
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---कवि राजकुमार महोबिया को "सशक्त साहित्य सेवा-सम्मान
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---स्टेडियम ग्राउंड में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---हाथी महोत्सव के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न विदेशी पर्यटक ने कर्मा एवं सैला नृत्य का उठाया लुत्फ
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---प्रकृति, परंपरा और सहभागिता का सुंदर संगम बना हाथी महोत्सव
Image