बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---स्टेडियम ग्राउंड में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

प्रतियोगिता में 10 टीमों के 180 बालक एवं 40 आफिसियल्स निभाएंगे सहभागिता

हार जीत को मन में नही रखें, बल्कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए खेलें- विधायक बांधवगढ़

खेल को पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ खेलकर जीत हासिल करें - कलेक्टर

विधायक बांधवगढ़ एवं कलेक्टर ने फुटबॉल को किक मारकर किया प्रतियोगिता का शुभारंभ

उमरिया 13 अक्टूबर । अमर शहीद स्टेडियम ग्राउंड उमरिया में 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक चलने वाली 69वीं राज्य स्तरीय शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए विधायक बांधवगढ़ ने कहा कि जिले में राज्य स्तरीय खेलों का आयोजन होता आया है। उमरिया कि मिट्टी में जिले सहित बाहर के खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखाते हुए बेहतर खेल का प्रदर्शन किया है। 

उन्होने कहा कि खिलाड़ी खेल को खेल भावना के साथ खेले । खेल मे होने वाली हार जीत को मन में नही रखें , बल्कि और अच्छे खेल का प्रदर्शन कर ग्राम, जिला,राज्य व देश का नाम रोशन करें।उन्होेने खिलाड़ियो को शुभकामनाएं देते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने की बात कही।

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के बाद दिसंबर माह में राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता का आयोजन उमरिया जिले में होगा,जो उमरिया के लिए गौरव की बात है।उन्होने खिलाड़ियों से कहा कि जिला एवं संभाग स्तर पर मेहनत करने के बाद राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में सम्मिलित होना का अवसर प्राप्त हुआ है, इसलिए आवश्यक है कि खेल को पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ खेले और अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर की टीम में शामिल हो।

कार्यक्रम को श्री आसुतोष अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का उमरिया जिले को अवसर मिलना सौभाग्य  की बात है । उन्होने खिलाडियो को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए खेल खेलने की बात कही।

कार्यक्रम का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी आर एस मरावी ने कहा कि 13 से 17 अक्टूबर तक चलने वाली 69वीं राज्य स्तरीय शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के शहडोल,रीवा,जबलपुर,इंदौर, सागर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, नर्मदापुरम, जन जातीय कार्य विभाग कुल 180 बालक एवं 40 आफीसियल्स सहभागिता निभाएंगे।खिलाड़ियो के लिए आवासीय व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था की गई है। 

राज्य स्तरीय शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता मे प्रथम दिन भोपाल एवं इंदौर के बीच मैच खेला गया।विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह,कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त किया एवं फुटबॉल मे किक मारकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । 

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन के साथ किया गया।इस अवसर पर इनायतुल्ला खान पीटीआई के नेतृत्व में टीमों के व्दारा मार्च पास्ट किया गया। कार्यक्रम में आरसी स्कूल उमरिया तथा मां भवानी गरबा ग्रुप की बालिकाओ व्दारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। शहडोल जिले के ग्राम विचारपुर के खिलाड़ी राघव ताम्रकार ने मुख्य अतिथियों की उपिस्थति में खिलाड़ियो को खेल प्रतियोगिता निर्धारित नियमों एवं विधियो तथा निष्ठा पूर्वक पालन करते हुए खेल खेलने की शपथ दिलाई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों व्दारा खिलाडियो को किट का वितरण किया गया । 

इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह,अतिरिक्त  पुलिस अधीक्षक सीता राम सत्या,संयुक्त संचालक शिक्षा उमेश कुमार धुर्वे,धनुषधारी सिंह,संतोष सिंह,आर सी स्कूल के प्राचार्य विश्वजीत पांडेय,स्कूल शिक्षा विभाग से शेख सलीम सहित बड़ी संख्या  में खिलाड़ी उपस्थित रहे ।

Popular posts
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---कवि राजकुमार महोबिया को "सशक्त साहित्य सेवा-सम्मान
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---हाथी महोत्सव के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न विदेशी पर्यटक ने कर्मा एवं सैला नृत्य का उठाया लुत्फ
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---प्रकृति, परंपरा और सहभागिता का सुंदर संगम बना हाथी महोत्सव
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---गज रक्षक मोबाइल एप विकसित हाथियों की वास्तपविक लोकेशन, मूवमेंट की मिलेगी जानकारी
Image