उक्त शिविर में कुल 70 जिसमें अधिकारी, कर्मचारी रहे का स्वास्थ्य परीक्षण सफलता पूर्वक किया गया
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---धवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के ताला गेट पर हाथी महोत्सव के दौरान सेवा पखवाड़ा के तारतम्य में एक दिवसीय चिकित्सा शिविर सम्पन्न
उमरिया।- दिनांक 28 सितंबर 2025 रविवार को जिले के विस्व भर में सीता शेरनी के नाम से ख्याति प्राप्त बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के ताला गेट पर हाथी महोत्सव के दौरान सेवा पखवाड़ा के तारतम्य में एक दिवसीय चिकित्सा शिविर एवं जंगल में कार्य करने से होने वाली बीमारियां ,चोट एवं सर्पदंश से बचाव के लिए जागरूकता का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. के. सी. सोनी. सिविल सर्जन, डॉ संदीप सिंह RMO एवं डॉ मुकुल तिवारी द्वारा टाइगर रिजर्व के समस्त कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण, जांच ,सलाह एवं दवा वितरण किया गया जिसमें जिला चिकित्सालय पैथोलॉजी के एवं फार्मेसी के कर्मचारी श्री मलिक एवं पंकज द्विवेदी उपस्थित रहे उक्त शिविर में क्षेत्रीय संचालक डॉ. अनुपम सहाय,डॉ राजेश तोमर ,एवं समस्त अधिकारी, कर्मचारियों का विशेष एवं नितांत सहयोग इस आयोजन को सफल बनाने में प्राप्त हुआ