उमरिया।-साहित्यिक संस्था "राष्ट्रीय शब्दाक्षर" के तत्वाधान में आयोजित त्रि-दिवसीय साहित्योत्सव-2025 झुनझुनू (राजस्थान) में नगर उमरिया के वरिष्ठ नवगीत कवि एवं शब्दाक्षर के ज़िलाध्यक्ष, राजकुमार महोबिया को शब्दाक्षर के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह जी, अंतर्राष्ट्रीय गीत/नवगीतकार बुद्धिनाथ मिश्र जी एवं राजस्थान के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं चिकित्सक डॉ दयाशंकर जांगिड़ जी नवलगढ़, के द्वारा सम्मानित किया गया । उक्त समारोह में देश के अनेक राज्यों से कवि साहित्यकार उपस्थित हुए थे, जिनमें दिल्ली आसाम प. बंगाल केरल हरियाणा हिमाचल महाराष्ट्र मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ बिहार उत्तर प्रदेश गुजरात राजस्थान आदि राज्यों के कवि शामिल थे । बड़ी बात यह रही कि शब्दाक्षर के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह जी के द्वारा त्रि-दिवसीय राष्ट्रीय शब्दाक्षर के उक्त साहित्यिक महाकुंभ के कवि-सम्मेलन के प्रधान संचालक की जिम्मेदारी राजकुमार महोबिया को ही सौंपी गई थी,
जिसका नगर के कवि महोबिया ने बड़ी कुशलता से निर्वहन किया तथा विविध प्रदेशों से आए कवियों के बीच एक कुशल मंच-संचालक के रूप में अपनी पहचान बनाई । राष्ट्रीय कवि-सम्मेलन के दौरान उन्होंने भी अपने मुक्तकों तथा नवगीतों का बेहतरीन काव्य-पाठ किया । उनकी रचनाओं तथा प्रस्तुति को ख़ूब सराहा गया ।ज्ञात हो कि राजकुमार महोबिया पेशे से व्याख्याता (अंग्रेजी) तथा मध्यप्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन इकाई उमरिया, मध्यप्रदेश साहित्यकार परिषद इकाई उमरिया के सचिव तथा पर्यावरणीय मुद्दों के जागरूक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं । उनके झुनझुनू (राजस्थान) में सम्मानित होने पर मध्यप्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन इकाई उमरिया के अध्यक्ष एवं गॉंधीवादी चिंतक संतोष कुमार द्विवेदी, मध्यप्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन इकाई उमरिया के अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्र जी, नगर की साहित्यिक संस्था "वातायन" के अध्यक्ष बघेली कवि जगदीश पयासी जी सहित वातायन के सभी साहित्यकारों, देश की अन्य साहित्यिक संस्थाओं तथा नगर के वरिष्ठ एवं प्रियजनों ने उन्हें बधाइयॉं प्रेषित की हैं ।