स्वच्छता पखवाड़ा के शुभारंभ पर नगरवासियों के सहयोग से चलाया गया सगरा तालाब में स्वच्छता अभियान
जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने भी स्वच्छता कार्यक्रम में निभाई सहभागित
उमरिया 17 सितंबर । देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर संचालित स्वच्छता पखवाड़े के पहले दिन 17 सितंबर को उमरिया नगर के लोगों के सहयोग से स्वच्छता अभियान सगरा तालाब में आयोजित किया गया। स्वच्छता अभियान में भाग लेने वाले लोगों ने आओ हम सब साथ चलें- अपने नगर को स्वच्छ एवं सुंदर करें के संकल्प के साथ हांथ मे झाडू लेकर साफ सफाई की गई।बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने सगरा तालाब में नगर पालिका उमरिया एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित स्वच्छता पखवाडे का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में जिला धार से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा एवं सुना गया । कार्यक्रम में कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, एसडीएम बांधवगढ कमलेश नीरज , नगर पालिका उपाध्यक्ष अमृताल यादव , मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह, आसुतोष अग्रवाल, मिथिलेश मिश्रा, धनुषधारी सिंह,राकेश शर्मा,ज्ञानेंद्र सिंह, मान सिंह सहित पार्षदगण, अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।