जहां स्वच्छता होती है ,वहां लक्ष्मी जी का वास होता है - विधायक बांधवगढ़
स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन का आधार - कलेक्टर
उमरिया 25 सितंबर । प्रदेश सरकार के आव्हान पर उमरिया जिले में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है । जहां स्वच्छता होती है, वहां पर लक्ष्मी जी का वास होता है, इसलिए आवश्यक है कि अपने आस पास के क्षेत्रो में साफ सफाई बनाएं रखें।उक्त आशय के विचार विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने उंचेहरा धाम मंदिर में स्वच्छता सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित एक दिन एक घंटा एक साथ स्वच्छता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए । उन्होने कहा कि अपने घर के आस पास सफाई बनाएं रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है ।उन्होने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सशक्त नारी सशक्त परिवार के तहत स्वास्थ्य विभाग व्दारा आयोजित कैंपों में पहुंचकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराएं ,क्योकि नारी के सशक्त होने पर गांव, जिला , प्रदेश एवं समाज सशक्त बनेगा ।कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि स्वच्छता का हमारे जीवन बड़ा महत्व है तथा स्वच्छता से अच्छे स्वास्थ्य की पूरक है।ग्रामीण जन स्वच्छता के महत्व को समझते हुए अपने आस साफ सफाई बनाएं रखें ।इसके साथ ही सशक्त नारी सशक्त परिवार के तहत स्वास्थ्य विभाग व्दारा स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है । शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका निशुल्क उपचार किया जा रहा है ।स्वच्छता सेवा पखवाड़े के तहत उंचेहराधाम मंदिर में आयोजित एक दिन एक घंटा एक साथ स्वच्छता कार्यक्रम में विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह, कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह सहित अन्य जनों ने मंदिर प्रांगण में फलदार पौधो का रोपण किया तथा उसकी सुरक्षा का संकल्प लिया ।
इस अवसर पर स्वच्छता बनाये रखने के लिए हस्ताक्षर अभियान में सहभागिता की । कार्यक्रम में एसडीएम बांधवगढ़ कमलेश नीरज, जनपद पंचायत उपाध्याक्ष करकेली पूनम साहू, सीईओ करकेली हरनीत कौर कलसी , सरपंच पठारी गोविंद प्रसाद गौतम, सरपंच ग्राम उंचेहरा राज कुमार सिंह , पुजारी भंडारी सिंह सहित बड़ी संख्यार महिलाएं एवं पुरूष उपस्थित रहे ।