बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---सेवा पखवाड़े के तहत पीएम श्री रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय में रक्तदान शिविर संपन्न रक्तदान जीवन दान है -कलेक्टर

सीईओ जिला पंचायत ने रक्तदान कर किया युवाओं को प्रेरित

उमरिया 17 सितंबर । देश के प्रधानमंत्री  के जन्म दिवस पर प्रारंभ हुए सेवा पखवाड़े के तहत जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय उमरिया में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।

शिविर के माध्यम से कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही होता है । क्योकि आपके व्दारा दिए गए रक्त से किसी की जान बचाई जा सकती है। इसलिए आवश्यक है कि हम सभी समय समय पर रक्तदान करते रहें। उन्होंने कहा रक्तदान करना एक पुण्य का काम है तथा इसके कई स्वास्थ्य लाभ भी हैं।

 शिविर में सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह,जिला जनसंपर्क अधिकारी अरूणेन्द्र सिंह सहित युवाओं ने रक्तदान किया ।   इस अवसर पर विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह, कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह,आशुतोष अग्रवाल, मिथिलेश मिश्रा, दीपक छत्तवानी सहित अन्य मेडिकल टीम उपस्थित रही ।

Popular posts
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---कवि राजकुमार महोबिया को "सशक्त साहित्य सेवा-सम्मान
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---स्टेडियम ग्राउंड में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---हाथी महोत्सव के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न विदेशी पर्यटक ने कर्मा एवं सैला नृत्य का उठाया लुत्फ
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---प्रकृति, परंपरा और सहभागिता का सुंदर संगम बना हाथी महोत्सव
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---गज रक्षक मोबाइल एप विकसित हाथियों की वास्तपविक लोकेशन, मूवमेंट की मिलेगी जानकारी
Image