स्वदेशी वस्तुओं को बनाकर भारत को आत्म निर्भर बनाएं- विधायक बांधवगढ़
मेले के माध्यम से वोकल फॉर लोकल थीम को मिलेगा बढ़ावा- कलेक्टर
उमरिया 28 सितंबर । प्रदेश सरकार महिलाओ के आर्थिक कल्याण के लिए कृत संकल्पित है। सरकार व्दारा महिलाओ को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेक योजनाओं का संचालन किया गया है , उनमें से एक है ग्रामीण आजीविका मिशन , जिसके माध्यम से महिलाएं विभिन्न उत्पादो को तैयार कर विक्रय कर रही है और बेहतर ढंग से अपने परिवार का संचालन कर रही है। उक्त आशय के विचार विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने सामुदायिक भवन उमरिया में तीन दिवसीय आजीविका फ्रेश मेला का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए । उन्होने अपील करते हुए कहा कि स्वदेशी वस्तुओं को अपना कर भारत देश को आत्म निर्भरता की ओर ले जाएं।उन्होने कहा कि बेटी के जन्म लेने पर लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ प्रदाय किया जा रहा है । इसके साथ ही महिलाओं को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के माध्यम से 1250 रूपये प्रति माह खाते में अंतरित किए जा रह है । ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से स्व सहायता समूह का गठन किया गया है जिसमें हजारों महिलाएं विभिन्न उत्पादों को तैयार कर रही है।महिलाएं पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्ष 2047 तक देश को आत्म निर्भर बनाने का संकल्प लिया गया है।उन्होेने कहा कि वोकल फॉर लोकल की थीम पर यह तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है । लोकल उत्पाद होने पर रोजगार सृजन होता है । सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण होता है।आर्थिक विकास होता है, उन्होंने कहा कि स्वदेशी उत्पादों को अपनाने के कई फायदे है। उन्होने बताया कि गोकाष्ठ का कार्य ग्राम कौड़िया मे किया जा रहा है । कृषि विज्ञान केंद्र में कोदो कुटकी की यूनिट लगाई गई है ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आसुतोष अग्रवाल ने कहा कि ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से बहनें निरंतर रूप से आगे बढ़ रही है । बहनों की समाज में साख बढ़ी है । महिलाओ के संर्वागीण विकास के लिए निरंतर रूप से केंद्र एवं प्रदेश सरकार कार्य कर रही है । उन्होने महिलाओं से कहा कि देश को आत्म निर्भर बनाने के लिए नवाचार करें।
कार्यक्रम का पालन प्रतिवेदन जिला समन्वयक एन आर एल एम चंद्रभान सिंह व्दारा प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, जिला समन्वयक ग्रामीण आजीविका मिशन चंद्रभान सिंह,मिथिलेश पयासी, धनुषधारी सिंह, दीपक छत्तवानी,सरपंच पठारी गोविंद प्रसाद गौतम,ग्रामीण आजीविका मिशन से कामना त्रिपाठी,माधुरी शुक्ला,तृप्ती गर्ग सहित बड़ी संख्या में स्व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं।विधायक बांधवगढ़ सहित अन्य अतिथियों ने प्रदर्शनी का किया अवलोकन
उत्पादों को खरीदकर महिलाओं का बढ़ाया उत्साह
उमरिया 28 सितंबर - सामुदायिक भवन उमरिया में आयोजित तीन दिवसीय आजीविका फ्रेश मेला कार्यक्रम में स्व सहायता समूह की महिलाओं व्दारा विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है। प्रदर्शनी का विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह, कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह,आसुतोष अग्रवाल ने अवलोकन किया तथा विभिन्न उत्पादों को खरीदकर महिलाओ का उत्साहवर्धन किया। प्रदर्शनी में महुआ के उत्पाद, जैविक दाल, बांस कला, माटी कला, बर्तन, टोपी, सजावटी सामग्री, देशी खाद्य सामग्री में आचार,मूंग, पापड़, बरी, बिजौरी, देशी घी, खोवा, जैविक चावल में सुगंधित चावल, बासमती चावल, मिलेट्स में कोदो, कुटकी, रागी , रागी का आटा, त्रिफला चूर्ण, दीदी कैफे, बांस की टोकनी, पंखा, सूपा, प्राकृतिक खेती,जैविक खाद, हस्तकला, बैगा आर्ट की प्रदर्शनी लगाई गई थी ।इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, जिला समन्वयक ग्रामीण आजीविका मिशन चंद्रभान सिंह, मिथिलेश पयासी, धनुषधारी सिंह,दीपक छत्तवानी,ग्रामीण आजीविका मिशन से कामना त्रिपाठी, माधुरी शुक्ला, तृप्ती गर्ग उपस्थित रहे ।