नारी के स्वस्थ रहने पर ही समाज स्वस्थ रहेगा- विधायक बाँधवगढ़
उमरिया 17 सितंबर । नारी की पूजा सनातन काल से होती आ रही है। नारी के स्वस्थ रहने पर परिवार, समाज स्वस्थ रहता है। इसी उद्देश्य के साथ स्वस्थ नारी स्वास्थ्य परिवार का पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इस आशय के विचार विधायक बांधवगढ़ श्री शिवनारायण सिंह ने जिला अस्पताल परिसर में आयोजित स्वस्थ नारी सशक्त परिवार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किये । उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने नारी को सशक्त बनाने के लिए यह अभियान संचालित किया है। जिस घर मे नारी होती है, वहाँ स्वयं लक्ष्मी का वास होता है। नारी के स्वस्थ रहने पर ही परिवार, समाज , राष्ट्र का कल्याण हो सकता है। उन्होने अपील करते हुए कहा कि सभी महिलाएं आयोजित होने वाले शिविरो का निश्चित रूप से लाभ लें।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। पखवाड़े के दौरान महिलाओं के विभिन्न गंभीर रोगों की जांच की जाएगी। शिविर में विभिन्न विषय विशेषज्ञों को बुलाया जाएगा, उनके माध्यम से भी गंभीर रोगों की जांच होगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए यह अभियान मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं डॉ मुकुल तिवारी ने कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम का शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर केक काटकर किया गया। इस अवसर पर सी ई ओ जिला पंचायत, सी एम एच ओ.व्ही एस चंदेल. डा.के.सी.सोनी शिविल सर्जन. आर एम ओ.डा संदीप सिंह ,आसुतोष अग्रवाल, मिथिलेश मिश्रा, धनुषधारी सिंह,राकेश शर्मा,ज्ञानेंद्र सिंह, मान सिंह,दीपक छत्तवानी सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन रोहित सिंह ने किया।कार्यक्रम के पश्चात मुख्य अतिथि ने ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान करने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया ।