बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट ///---कवि राजकुमार महोबिया को भवानी प्रसाद मिश्र अलंकरण

उमरिया।- जिले के वरिष्ठ गीत/नवगीतकार कवि राजकुमार महोबिया को उनकी सुदीर्घ हिंदी-सेवा एवं साहित्य-साधना के लिए "नर्मदा सेवा आह्वान समिति" के सौजन्य से हिंदी दिवस, दिनांक 14 सितंबर के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय काव्य-समारोह चित्रकूट, के दौरान वर्ष-2025 का "भवानी प्रसाद मिश्र अलंकरण" प्रदान किया गया।

हाल ही में साहित्यिक संस्था राष्ट्रीय शब्दाक्षर के द्वारा कवि महोबिया को झुंझुनू राजस्थान में भी "राष्ट्रीय शब्दक्षर सम्मान" प्राप्त हुआ था । ज्ञात है कि राष्ट्रपति पदक प्राप्त नगर के कवि महोबिया व्याख्याता (अंग्रेजी) के साथ-साथ एक नवाचारी शिक्षक, रंगकर्मी तथा जल-योद्धा के रूप में भी जाने जाते हैं । उन्हें इस वर्ष का भवानी प्रसाद मिश्र अलंकरण, नर्मदा सेवा आह्वान समिति होशंगाबाद के राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोर करैया जी की अनुशंसा पर प्रदान किया गया है । 

प्रदेश एवं देश के साहित्य-जगत में नगर उमरिया का नाम रोशन करने के लिए साहित्यिक संस्था शब्दाक्षर के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह (कोलकाता), प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव खरे, प्रदेश अर्थ मंत्री गुरुदेव विजय बागरी 'विजय', प्रदेश संगठन मंत्री लखन 'शब्दाक्षरी', मध्यप्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन इकाई उमरिया के अध्यक्ष संतोष कुमार द्विवेदी, नगर की साहित्यिक संस्था वातायन के अध्यक्ष जगदीश प्यासी, संरक्षक शेख़ धीरज, वरिष्ठ कवि अनिल कुमार मिश्र, सचिव भूपेन्द्र त्रिपाठी सहित वातायन व राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था शब्दाक्षर के सभी कवियों एवं नगर के वरिष्ठजनों ने उन्हें बधाइयॉं प्रेषित की हैं ।

Popular posts
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---कवि राजकुमार महोबिया को "सशक्त साहित्य सेवा-सम्मान
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---स्टेडियम ग्राउंड में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---हाथी महोत्सव के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न विदेशी पर्यटक ने कर्मा एवं सैला नृत्य का उठाया लुत्फ
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---प्रकृति, परंपरा और सहभागिता का सुंदर संगम बना हाथी महोत्सव
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---गज रक्षक मोबाइल एप विकसित हाथियों की वास्तपविक लोकेशन, मूवमेंट की मिलेगी जानकारी
Image