बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---सामुदायिक भवन उमरिया में जिला स्तरीय स्कूटी वितरण तथा सेनिटेशन एवं हाईजीन हेतु राशि अंतरण कार्यक्रम संपन्न

सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए कृत संकल्पित - विधायक बांधवगढ़

दृढ़निश्चय से ही होगी लक्ष्य की प्राप्ति - जिला पंचायत अध्यक्ष

बच्चे पढ़ लिखकर देश के नव निर्माण में दें अपना योगदान  - कलेक्टर

उमरिया 11 सितंबर -  प्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश निरंतर रूप से प्रगति की राह पर चल रहा है। समाज के हर वर्ग के लोगो के लिए कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिसका लाभ मिलने से आम जनों की तस्वीर एवं तकदीर में बदलाव आया है। उक्त आशय के विचार विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने सामुदायिक भवन उमरिया में आयोजित जिला स्तरीय  प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्कूटी वितरण एवं सेनिटेशन एवं हाईजीन राशि अंतरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए । 

उन्होने कहा कि स्कूटी की राशि मिलने पर छात्र छात्राओं में खुशी की लहर देखी जा सकती है। शिक्षकों, अभिभावको ,मित्रों की प्रेरणा से छात्रों ने यह मुकाम हासिल किया है , सभी बधाई के पात्र है । उन्होने कहा कि स्कूटी चलाते समय यातायात का नियमों का पालन अवश्य करें,तथा अंतरित की गई राशि से स्कूटी ही खरीदें ।उन्होंने कहा कि स्कूटी की राशि मिलने पर विद्यार्थी अब बिना किसी परेशानी के उच्च शिक्षा अर्जित करने जा सकेगे। सरकार ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अनेक कदम उठाए है,जिसका लाभ लेकर छात्र छात्राएं निरंतर रूप से आगे बढ़ रहे है। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करनें के लिए स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को निशुल्क गणवेश, पाठ्य पुस्तक, घर से स्कूल तक पहुंचने के लिए निशुल्क सायकिल का वितरण कर रही है । इसके साथ ही कक्षा 12 वीं में अव्वल प्रदर्शन करने वाले बच्चों को लैपटाप के लिए 25 हजार रूपये की प्रदाय की गई है। लैपटाप के बाद अब स्कूटी हेतु सरकार व्दारा राशि अंतरित कर दी गई है। उन्होेने कहा कि लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दृढ़ संकल्प लें और दृढ़ निश्चय के लिए आवश्यक है कि बच्चों में लगन पैदा हो। जब हम किसी कार्य को पूरे लगन के साथ करेंगे तो निश्चित रूप से सफलता हमें मिलेगी । 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि जिले के 97 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के खाते में स्कूटी हेतु राशि अंतरित की गई है। इनमें से  48 छात्रा तथा 49 छात्राएं हैं, सभी विद्यार्थी बधाई के पात्र है, जिन्होंने कड़ी मेहनत करके इस सफलता को अर्जित किया है।गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष परीक्षा परिणाम में सुधार हुआ है तथा आगे भी जारी रहेगा।उन्होने कहा कि बच्चे मन लगाकर पढ़ें और अच्छे नागरिक बनकर राष्ट्र के नव निर्माण में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करें। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री आसुतोष अग्रवाल ने कहा कि आज का दिन बच्चों के लिए खुशी का दिन है । बच्चे देश का भविष्य है । बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने चिंता करते हुए योजनाओं का संचालन किया है । उन्होने सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियो को अपनी ओर से शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में जिला षिक्षा अधिकारी आर एस मरावी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।

 कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन करके किया गया । इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष ओम नारायण सिंह, मिथिलेश पयासी, शंभू लाल खट्टर, हरि गुप्ता, पार्षद, सरपंच ग्राम पठारी गोविंद प्रसाद गौतम सहित स्कूल की छात्र छात्राएं, उनके अभिभावक उपस्थित रहे । 

छात्र छात्राओं को स्कूटी स्वीकृति का प्रमाण पत्र किया वितरित

उमरिया 11 सितंबर। सामुदायिक भवन उमरिया में आयोजित जिला स्तरीय प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्कूटी वितरण तथा सेनिटेशन एवं हाईजीन राशि अंतरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह सहित अन्य अतिथियों ने छात्र छात्राओं को स्कूटी स्वीकृति का प्रमाण पत्र वितरित किया । 

जिन छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किया गया है उनमें शिवम प्रजापति,नैना बैगा,स्नेहा बर्मन,अमित सेन, बालेश्वरी यादव,सुंदरम यादव, रंजीत सिंह,गुनगुन शर्मा, अजय कुमार रजक,आदित्या सिंह,काशी प्रसाद,ममता कुशराम,वीरेन्द्र कोल और राशि सिंह शामिल है । 

इस अवसर पर कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष ओम नारायण सिंह, श्री आसुतोष अग्रवाल मिथिलेश पयासी, शंभू लाल खट्टर, हरि गुप्ता, पार्षद, सरपंच ग्राम पठारी गोविंद प्रसाद गौतम सहित स्कूल की छात्र छात्राएं, उनके अभिभावक उपस्थित रहे ।

Popular posts
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---कवि राजकुमार महोबिया को "सशक्त साहित्य सेवा-सम्मान
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---स्टेडियम ग्राउंड में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---हाथी महोत्सव के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न विदेशी पर्यटक ने कर्मा एवं सैला नृत्य का उठाया लुत्फ
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---प्रकृति, परंपरा और सहभागिता का सुंदर संगम बना हाथी महोत्सव
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---गज रक्षक मोबाइल एप विकसित हाथियों की वास्तपविक लोकेशन, मूवमेंट की मिलेगी जानकारी
Image