बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---प्रधानमंत्री ने वेब कास्ट के माध्यम से 8वें राष्ट्रीय पोषण माह का किया शुभारंभ पौष्टिक व्यंजनों की लगाई गई प्रदर्शनी

उमरिया 17 सितंबर - प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 8वें पोषण माह 2025 का आयोजन 17 सितंबर 2025 से 16 अक्टूबर 2025 के दौरान जनआंदोलन के रूप में किया जाना है। राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जिला धार से वेब कास्ट के माध्यम से किया। साथ ही प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के हितग्राहियों को राशि भी जारी की गई। जिसका सीधा प्रसारण उमरिया जिले के सगरा तालाब में देखा एवं सुना गया ।

पोषण माह का उददेश्य स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान एवं पोषण माह के समन्वित प्रयास से माताओं,किशोरियों एवं बच्चों के पोषण पर प्रभावी रूप से कार्य करने का उचित अवसर है। जिले की समस्त आंगनबाडी केन्द्रों में पोषण माह की गतिविधियों में मोटापा नियंत्रण, प्रारंभिक बाल्यवस्था,देखभाल एवं शिक्षा , पोषण भी पढाई भी , शिशु एवं बाल आहार प्रथाएं, पुरूष सहभागिता,स्थानीय खाद्य उत्पादों को बढावा की गतिविधि आयोजित की जाएगी।

जिला मुख्यालय स्तर पर सगरा तालाब में आयोजित कार्यक्रम में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं व्दारा पोषण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के पौष्टिक व्यंजनों को रखा गया था। प्रदर्शनी का विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह, कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन,सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह,आशुतोष अग्रवाल, मिथिलेश मिश्रा,दीपक छत्तवानी, राकेश शर्मा सहित अन्य जनों ने अवलोकन किया।इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग दिव्या गुप्ता सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Popular posts
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---कवि राजकुमार महोबिया को "सशक्त साहित्य सेवा-सम्मान
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---स्टेडियम ग्राउंड में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---हाथी महोत्सव के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न विदेशी पर्यटक ने कर्मा एवं सैला नृत्य का उठाया लुत्फ
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---प्रकृति, परंपरा और सहभागिता का सुंदर संगम बना हाथी महोत्सव
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---गज रक्षक मोबाइल एप विकसित हाथियों की वास्तपविक लोकेशन, मूवमेंट की मिलेगी जानकारी
Image