उमरिया 11 सितंबर । विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने जिला अस्पताल परिसर में 33 केव्ही सब स्टेशन का लोकार्पण किया।उन्होेने कहा कि सब स्टेशन का लोकार्पण होने के बाद स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने में अब किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा।यह जिले के लिए बड़ी उपलब्धि होगी ।
इसके लिए उन्होने प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि सब स्टेशन का लोकार्पण होने का फायदा सीधे स्वास्थ्य सुविधा पर मिलेगा।अब जिला अस्पताल उमरिया में 24 घंटे बिजली व्यवस्था रहेगी।सब स्टेशन के लोकार्पित होने पर लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों ने सब स्टेशन का फीता काटकर लोकार्पण किया।इस अवसर पर धनुषधारी सिंह,शंभू खट्टर, राम नारायण पयाशी, अंत्योदय समिति के सदस्य संतोष गुप्ता,बाल कल्याण समिति के सदस्य रावेंद्र सिंह , पत्रकार संजय तिवारी.अशोक कुमार सोनी .हीरा सिंह चंदेल.के के शुक्ला. के जी पांडे.बबलू पयासी.शंकर सिंह.दिनेश भट्ट.,नीतू सिंह,पार्षद संजय पांडेय , अवधेश राय.उमा महोविया ,डॉ के सी सोनी सिविल सर्जन जिला अस्पताल उमरिया,आर एम ओ डॉ संदीप सिंह,डीई एमपीईबी जिला उमरिया तिवारी,सहित पत्रकार,उर्जा विभाग,पीडब्ल्यू डी विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।