बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---कलेक्टर ने हाई स्कूल बड़ेरी का किया निरीक्षण, बच्चों से पढ़वाई किताब गंदगी देख नाराज हुए कलेक्टर स्वच्छता रखने के दिए निर्देश

उमरिया 23 अगस्त । कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने हाई स्कूल बड़ेरी का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्षा 1 से कक्षा 10 तक का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों से अध्यापन कार्य के संबंध में पूछताछ की ।कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के बच्चों से मीनू के अनुसार भोजन मिलने के संबंध में पूछताछ की , जिस पर मीनू के अनुसार भोजन मिलना पाया गया। 

उन्होंने कक्षा 3 के अनुराग , कक्षा 4 के वेदांत से हिंदी की किताब पढ़वाई।कलेक्टर ने शिक्षक उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया , जिस पर बताया गया कि विद्यालय में 12 शिक्षक है, वर्तमान में 8 शिक्षक उपस्थित पाए गए। उन्होंने कहा कि विद्यालय के रिकार्ड को व्यवस्थित रूप से संधारित करें, ताकि आवश्यकता पड़ने पर उसका उपयोग किया जा सके। 

विद्यालय परिसर में गंदगी का आलम पाया गया ,जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए स्वच्छता रखने के निर्देश दिए। 

उन्होंने रसोई कक्ष का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान खाना बनना पाया गया। उन्होंने दीवार पर मीनू लिखवाने के निर्देश दिए ।  निरीक्षण के दौरान विद्यालय में मतदान केंद्र भवन जर्जर स्थिति में पाया गया, बी एल ओ के माध्यम से मतदान केंद्र बदलने का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए।

Popular posts
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---गांधी चौक में ब्यापारी संघठन के द्वारा किया गया मटकी फोड़ का आयोजन,ज्वालामुखी टोली ने मारी बाजी
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---कलेक्टर ने हाई स्कूल घघराड़ का किया निरीक्षण शिक्षक फॉर्मल ड्रेस में स्कूल आकर अध्यापन का कार्य कराने के कलेक्टर ने दिए निर्देश
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---एम पी टी ताला में तीन दिवसीय आदि कर्मयोगी अभियान का हुआ समापन
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //-उमरिया नॉकआउट बैडमिंटन चैंपियनशिप में अरुण गुप्ता एडवोकेट एंड पार्टनर विजेता बने
Image