बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---एम पी टी ताला में तीन दिवसीय आदि कर्मयोगी अभियान का हुआ समापन

प्रशिक्षण में बताई गई बातों का पालन करते हुए ग्राम की कार्ययोजना तैयार करे।

उमरिया 23 अगस्त । जन जातीय कार्य विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय आदि कर्मयोगी अभियान का समापन हुआ।  कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि आदि कर्मयोगी अभियान जन जातीय वर्ग के उत्थान के लिए कारगर साबित होगा।जन जातीय वर्ग के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में बताई गई बातों को ध्यान में रखकर ग्राम की कार्य योजना तैयार करे, तभी इस कार्य मे सफलता प्राप्त हो सकेगी। उन्होंने बताया कि ब्लाक एवं ग्राम स्तर का भी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। ग्राम का सर्वे के बाद ही ग्राम की कार्य योजना तैयार की जाएगी।कार्ययोजना बनने के बाद निश्चित रूप से ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ प्रदाय किया जाएगा।  आशुतोष अग्रवाल ने कहा कि हमारा भारत ग्राम में बसता है। ग्राम में जाकर,ग्रामीणों से पूछने के बाद आदि कर्मयोगी  कार्य योजना के बनने से हर पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ मिल सकेगा।उन्होंने कहा कि जब भी ग्राम में जाएं तो ग्रामीणों को विश्वास में लेकर कार्य करें।पानी के संरक्षण , सम्वर्धन की दिशा में भी कार्य करे। कार्यक्रम में क्षेत्र संचालक बीटीआर अनुपम सहाय ने भी आदि कर्मयोगी अभियान में हर संभव सहयोग करने की बात कही। सी ई ओ जिला पंचायत अभय सिंह ने कहा कि राज्य स्तर पर 11 से 14 अगस्त तक मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया । इसके बाद जिला स्तर पर भी प्रशिक्षण आयोजित किया गया। शासन की मंशा अनुरूप कार्य योजना बनाकर ग्रामीणों को लाभ पहुचाया जाएगा । 

  कार्यक्रम में करकेली, मानपुर, पाली विकासखंड के मास्टर ट्रेनर ने अपने अपने अनुभवों साझा किए। इन अवसर पर मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों ने जिला स्तर के मास्टर ट्रेनर, ब्लाक स्तर के मास्टर ट्रेनर एवं एनजीओ को सम्मानित किया।  इस अवसर पर क्षेत्र संचालक बी टी आर अनुपम सहाय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष ओम नारायण सिंह,नगर परिषद चंदिया अध्यक्ष पुरुषोत्तम कोल,दिनेश पांडेय उपस्थित रहे। 

Popular posts
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---कवि राजकुमार महोबिया को "सशक्त साहित्य सेवा-सम्मान
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---स्टेडियम ग्राउंड में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---हाथी महोत्सव के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न विदेशी पर्यटक ने कर्मा एवं सैला नृत्य का उठाया लुत्फ
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---प्रकृति, परंपरा और सहभागिता का सुंदर संगम बना हाथी महोत्सव
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---गज रक्षक मोबाइल एप विकसित हाथियों की वास्तपविक लोकेशन, मूवमेंट की मिलेगी जानकारी
Image