बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //-उमरिया नॉकआउट बैडमिंटन चैंपियनशिप में अरुण गुप्ता एडवोकेट एंड पार्टनर विजेता बने

उमरिया।- बांधवगढ़ ऑफीसर्स क्लब उमरिया के तत्वाधान में आयोजित बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन दिनांक 15/ 8 /2025 से किया गया जिसमें डबल्स के मैच कराए गए जिसमें 12 टीमों ने हिस्सा लिया क्वार्टर फाइनल एवं सेमीफाइनल मैच जो की रोमांचक से भर रहे उसमें सी.ओ. साहब जिला पंचायत उमरिया एंड संदीप राय पार्टनर ने मैच जीत कर फाइनल में जगह बनाई वहीं दूसरी ओर अरुण गुप्ता एडवोकेट एंड आशु सिंह बघेल पार्टनर ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में साजिद अली और कान्हा पार्टनर को रोमांचक मैच में तीन सेट तक चले मुकाबले में हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया।

तथा सेमीफाइनल में टूर्नामेंट की सबसे मजबूत जोड़ी मनीष सिंह एन्ड श्याम सिंह पार्टनर को लगातार दो सेट में करारी  शिक्सत देकर फाइनल में प्रवेश किया जहां उनका मुकाबला दिनांक 18.8..2025 को सी.ओ साहब अभय सिंह जी अभीरिया एंड संदीप राय के साथ फाइनल मैच के मुख्य अतिथि हम सब के चाहते जिला चिकित्सालय उमरिया में पदस्थ तथा बांधवगढ़ ऑफीसर्स क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर एल.एन. रहेला एवं विशिष्ट अतिथि शेख सलीम जिला स्पोर्ट्स ऑफिसर तथा जिला अधिवक्ता संघ उमरिया के मृदुभाषी अध्यक्ष पुष्पराज सिंह जी तथा फाइनल मैच की अध्यक्षता कर रहे रेलवे उमरिया में सहायक मंडल अभियंता के पद पर पदस्थ प्रशांत कुमार वरिक  की अध्यक्षता में सैकड़ो की तादाद में आए खेल प्रेमी दर्शकों की उपस्थिति में फाइनल मैच अरुण गुप्ता और पार्टनर सी.ओ. साहब एंड पार्टनर के मध्य खेला गया जिसमें उतार-चढ़ाव से भरे मैच में बड़ी मस्क्त करने के बाद अरुण गुप्ता एंड आशु ठाकुर ने पहले सेट 21.14 एवं दूसरा सेट 21.18 से जीतकर विजेता होने का गौरव हासिल किया।

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा विजेता टीम को गोल्ड कप चमचमाती ट्रॉफी एवं मैडल तथा ₹5000 की राशि प्रदान की वही उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं मैडल तथा ₹3000 की राशि दी गई तथा टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। समापन समारोह में डॉक्टर रहेला ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के समय में खेल खेलना अति आवश्यक है जिससे आप स्वस्थ रहें आपके जीवन में दो चीज बहुत जरूरी है निरोगी हो काया एवं घर में हो माया वहीं विशिष्ट अतिथि आदरणीय पुष्पराज सिंह जी ने कहा कि इस तरह के आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए मुझेसे जो भी सहयोग बंन पड़ेगा मैं करने के लिए तैयार हूं उन्होंने सी.ओ. साहब से निवेदन किया कि आपके रहते यदि एकमात्र इंनडौर स्टेडियम में जो कमी है उसका उद्धार आपके द्वारा हो जाए तो यही उमरिया नगर के बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए अच्छा रहेगा।सी.ओ.शाहब  ने अपने वक्तव्य में हम सबको अस्वस्थ किया कि जल्द ही इसका निराकरण किया जावेगा तथा इस प्रकार के आयोजन अब होते रहेंगे जिससे उमरिया में नई प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अनुभव प्राप्त करने का मौका मिले ।उन्होंने यह भी कहा कि भले ही उमरिया जिला छोटा है लेकिन यहा अच्छे खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है जो भी सुविधाओं का अभाव है उसे जल्द ही दूर किया जाएगा। अंत में अरुण गुप्ता एडवोकेट के द्वारा आए हुए अतिथियों एवं खेल प्रेमी दर्शकों का आभार प्रदर्शन कर आयोजन समिति का धन्यवाद ज्ञापित किया। विशेष रूप से बैडमिंटन क्लब के अध्यक्ष ड0 रुहेला.कोषाध्यक्ष रमन विश्वकर्मा. साजिद अली. हेमंत सोनी. मनीष सिंह. श्याम सिंह. विमल पांडे. कृष्णा गुप्ता. शारदा गुप्ता. वर्मा जी. विश्वजीत डे पप्पू पांडे. हरीश खयानी. सम्राट बंसल. शिबू .सप्पू .राम कुशल तिवारी. एवं क्लब के कर्मचारी अमरलाल बर्मन का सहयोग सराहनी रहा।

Popular posts
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---कलेक्टर ने हाई स्कूल बड़ेरी का किया निरीक्षण, बच्चों से पढ़वाई किताब गंदगी देख नाराज हुए कलेक्टर स्वच्छता रखने के दिए निर्देश
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---गांधी चौक में ब्यापारी संघठन के द्वारा किया गया मटकी फोड़ का आयोजन,ज्वालामुखी टोली ने मारी बाजी
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---कलेक्टर ने हाई स्कूल घघराड़ का किया निरीक्षण शिक्षक फॉर्मल ड्रेस में स्कूल आकर अध्यापन का कार्य कराने के कलेक्टर ने दिए निर्देश
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---एम पी टी ताला में तीन दिवसीय आदि कर्मयोगी अभियान का हुआ समापन
Image