उमरिया।-उमरिया जिला मुख्यालय के गांधी चौक में ब्यापारी संघठन उमरिया फाउंडेसन ऑफ आल इंडिया ट्रेडस के द्वारा मटकी फोड़ का आयोजन किया गया था।इस आयोजन में करीब सात टीमों ने हिस्सा लिया। रमपुरी.बजरंग दल खलेशर. गोविंदा टीम किरनताल
भगडा.महरोई. लदेरा.खलेशर 2.एवं ज्वालामुखी. ईन सभी टीमों ने अपने टोली के साथ काफी जोर आजमाइस किये सबसे पहली टीम बजरंग दल खलेशर को मौका दिया गया फिर लदेरा,ज्वालामुखी,रमपुरी, महरोई ,भगड़ा,की मटकी फोड़ टोली ने पुरी जोश के साथ मटकी फोड़ने का प्रयास किया परन्तु जैसे ही मटकी तक पहुंचते फायर ब्रिगेड की वाटर केनन की बौछार बाधा बन जाति और युवा टोली की कतार टूट जाती।इस दौरान ब्यापरियों के द्वारा कई बार मटकी फोड़ने वाली टोली को इनाम की घोषणा की कई वहीं मटकी फोड़ देखने बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे क्या महिला क्या बच्चे बड़े बुजुर्ग सभी लोंगो ने मटकी फोड़ का आनंद लेने गांधी चौक पहुंचे थे।वहीं पुलिस की ब्यवस्था भी यातायात एवं सुरक्षा में तैनाथ रहे देर रात करीब 10 बजे चालू हुआ मटकी फोड़ का आयोजन एक एक करके सभी टोलियों ने अपनी पुरी जोर आजमाइस लगा दिये परन्तु ज्वालामुखी की युवा टोली ने सभी के मनसूबे में पानी फेर दिया। बता दे की ज्वालामुखी टोली ने आज दिनांक 25 अगस्त के रात करीब 2 बजे बड़ी मस्कक्त और वाटर केनन की तेज पानी के बौछार के बीच मटकी फोड़ कर यह प्रतियोगिता अपने नाम कियें।यह आयोजन हर वर्ष ब्यापारी संघठन उमरिया के द्वारा आयोजित किया जाता है। जिसमें मुख्यालय के नजदीक की गाँव की मटकी फोड़ युवा टोलियां भाग लेती है और मटकी फोड़ का आयोजन किया जाता है ।वहीं विजेता टोली को तय की गई पुरस्कृत राशि एवं सील्ड प्रदान कर माल्यार्पण कर सम्मान किया गयाध।इस दौरान विजेता टोली ने जय कन्हैया लाला की हाथी घोड़ा पालकी की स्वर में खूब नाचे गाये जश्न मनाये।विजेता टीम के द्वारा उपस्थिति लोंगो को मिठा खिला खुशियां बाटी गई।उक्त कार्यक्रम में मंचासीन श्री जगत नारायण गुप्ता. कीर्ती सोनी.चेतन गुप्ता.राहुल अग्निहोत्री. अशोक कुमार सोनी सम्पादक. अश्वनी वाधवा.आशीष जयसवाल. आरुण गुप्ता. राजीव गुप्ता. सहित तमाम व्यापारी गण उपस्थित रहे।वही वालेंटियर .अविनाश अग्रवाल. प्रिंस गुप्ता. क्रष्णा गुप्ता. प्रभू गुप्ता. आलोक गुप्ता.शौरभ गुप्ता.ने ईश पूरे कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाई।