उमरिया 23 अगस्त । कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने मानपुर विकासखंड के ग्राम घघराड़ स्थित शासकीय हाई स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि कक्षा 9वी में 39 में से 18 बच्चे उपस्थित पाये गए। कक्षा 10वी में 46 में से 21 बच्चे उपस्थित पाये गए।
कलेक्टर ने उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया , जिसमे बताया गया कि 7 शिक्षक है, जिनमे 2 शिक्षक ट्रेनिंग में उमरिया जाना बताया गया। प्राथमिक स्कूल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों से स्कूल में मिलने वाले मध्यान्ह भोजन के संबंध में पूछताछ की जिस पर बच्चों द्वारा मीनू के आधार पर भोजन मिलना बताया। कलेक्टर ने कहा बच्चों को मीनू के अनुसार ही भोजन दिया जाए एवं उसकी गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए। उन्होंने रसोई का भी निरीक्षण किया जहां खाना बनना पाया गया। उन्होंने शिक्षको से कहा कि फॉर्मल ड्रेस में ही स्कूल आकर अध्यापन का कार्य कराए ।निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर के अंदर का भवन जर्जर अवस्था मे पाया गया, जिसे डिस्पोज करने के निर्देश दिए ताकि किसी भी प्रकार कि घटना घटित नही हो सके ।