उमरिया जिले की प्रतिष्ठित संस्थान आई.पी.एस. सीनियर सेकंडरी स्कूल द्वारा संचालित यू.सी.मास. उमरिया के 3 विद्यार्थियों ने नेशनल लेवल प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट किया, प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अग्रणी एबेकस एवं मेंटल अरिथमेटिक संस्था यूसीमास द्वारा 24वीं नेशनल लेवल अबैकस एंड मेंटल अरिथमेटिक प्रतियोगिता का आयोजन *GMC बालयोगी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, गाचीबौली, हैदराबाद* में किया जा रहा है।
प्रतियोगिता का आयोजन- मुख्य परीक्षा आयोजित हुई, जिसमें देशभर से आए हज़ारों विद्यार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा में बच्चों को मात्र 8 मिनट में 200 प्रश्न (जोड़, घटाव एवं गुणा) हल करने थे। प्रतियोगिता 4 चरणों में आयोजित हुई, प्रत्येक चरण में लगभग 900 विद्यार्थी एक साथ प्रश्न हल कर रहे थे।रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन यूसीमास उमरिया के डायरेक्टर इंजीनियर वसीम खान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश के 24 राज्यों से 3500+ विद्यार्थी सम्मिलित हुए।समारोह में 400 से अधिक ट्रॉफियाँ दी जाएँगी, जो 4 विभिन्न श्रेणियों जैसे – चैंपियन ऑफ चैंपियंस, मॉडल चैंपियन, ग्रुप चैंपियन, रनर-अप्स एवं मेरिट अवार्ड्स में वितरित की जाएँगी।
सभी विद्यार्थियों ने आत्मविश्वास, उत्साह और अनुशासन के साथ अपनी विशेष प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। उमरिया जिले से ऑल इंडिया नेशनल लेवल प्रतियोगिता का शानदार प्रदर्शन देखने को मिलाl उमरिया जिले से आल इंडिया में भव्या पांडे पिता सुदीप कुमार पांडेय ने फोर्थ रनर उप की ट्रॉफी हासिल की| साथ ही आनाइज़ा मंसूरी पिता इंजीनियर वसीम खान ने ऑल इंडिया में फिफ्थ रनर उप की ट्रॉफी हासिल कीl अनुराग गुप्ता पिता रामसुजान गुप्ता ने मेरिट की ट्रॉफी अर्जित की|यूसीमास क्या है-यूसीमास 5 से 15 वर्ष के बच्चों के लिए एक अनूठा मेंटल डेवलपमेंट प्रोग्राम है, जो एबेकस के माध्यम से बच्चों को गणना की तेज़ी और सटीकता सिखाता है। बच्चे इसमें 200 तक के सवाल 8 मिनट में हल करना सीखते हैं — वह भी बिना किसी कैलकुलेटर या डिवाइस के मेंटल अरिथमेटिक की तकनीक से बच्चे अपनी स्मरणशक्ति, एकाग्रता और आत्मविश्वास को निखारते हैं।