बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में अवैध प्रवेश करने पर 12 आरोपी सहित छह मोटर साईकल जप्त

उमरिया।जिले के विश्वप्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जंगलों में अवैध प्रवेश के साथ पिहरी उखाड़ने और वन प्राणियों का पीछा करने पर 12 आरोपियों के साथ 6 बाइकों को जप्त किया गया है।टाइगर रिजर्व की टीम जांच में जुटी हुई है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पतौर परिक्षेत्र के मझौली बीट के तीन अलग अलग स्थानों में कक्ष क्रमांक आर एफ 403 बाघिन चौराहार में वन क्षेत्र,बीट पतौर ए के कक्ष क्रमांक 399 और मझौली बीट के कक्ष क्रमांक आर एफ 404 से 12 आरोपियों के साथ 6 बाइक जब्त हुई है।बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सहायक संचालक भूरा गायकवाड़ ने गुरुवार को बताया कि 12 आरोपियो के साथ 6 बाइक और पिहरी को जब्त किया गया है,जांच की जा रही है।आरोपी वन क्षेत्र में वन्य प्राणियों का पीछा भी कर रहे थे। सभी आरोपी वन क्षेत्र में बिना अनुमति प्रवेश किए थे।

इस मामले में हिरासत में लिए गए आरोपियों के नाम छोटेलाल पिता अवधशरण सिंह उम्र 33 वर्ष ग्राम बरतराई पोस्ट सरसवाही थाना उमरिया, जिला-उमरिया (म.प्र.),धर्मेन्द्र पिता बसंत सिंह उम्र 32 वर्ष ग्राम बरतराई पोस्ट सरसवाही थाना उमरिया, जिला उमरिया (म.प्र.),सुमित पिता लाल सिंह उम्र 22 वर्ष ग्राम बरतराई पोस्ट सरसवाही थाना उमरिया, जिला उमरिया (म.प्र.),रघुवीर पिता हरिदीन सिंह उम्र 45 वर्ष ग्राम बरतराई पोस्ट सरसवाही थाना उमरिया, जिला-उमरिया (म.प्र.),गुलाब पिता नमई सिंह उम्र 40 वर्ष ग्रा ग्राम बरतराई पोस्ट सरसवाही थाना उमरिया, जिला उमरिया (म.प्र.),अर्जुन पिता हेतई बर्मन उम्र 61 वर्ष ग्राम पलझा, पोस्ट चिल्हारी थाना इंदवार, जिला उमरिया, (म.प्र.), राहुल पिता रमेश प्रसाद बर्मन उम्र 22 वर्ष ग्राम पोड़िया पोस्ट खाँद थाना इंदवार, जिला-उमरिया (म.प्र.), विजय पिता देवशरण बर्मन उम्र 28 वर्ष ग्राम पोड़िया पोस्ट खाँद थाना इंदवार, जिला-उमरिया (म.प्र.),दिकपाल साहू पिता रामकुमार साहू उम्र 24 वर्ष ग्राम पोड़िया पोस्ट खाँद थाना इंदवार, जिला-उमरिया (म.प्र.),,पिंकू पिता पुनौआ बर्मन उम्र 21 वर्ष ग्राम पोड़िया पोस्ट खलौंद थाना इंदवार, जिला उमरिया (म.प्र.), प्रदीप पिता सोहनलाल चौधरी उम्र 34 वर्ष ग्राम पोस्ट पड़वार थाना इंदवार, जिला उमरिया (म.प्र.).एवं हीरालाल पिता अशोक चौधरी उम्र 30 वर्ष ग्राम पोस्ट पड़वार थाना इंदवार, जिला उमरिया (म.प्र.).

Popular posts
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---कवि राजकुमार महोबिया को "सशक्त साहित्य सेवा-सम्मान
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---स्टेडियम ग्राउंड में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---हाथी महोत्सव के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न विदेशी पर्यटक ने कर्मा एवं सैला नृत्य का उठाया लुत्फ
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---प्रकृति, परंपरा और सहभागिता का सुंदर संगम बना हाथी महोत्सव
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---गज रक्षक मोबाइल एप विकसित हाथियों की वास्तपविक लोकेशन, मूवमेंट की मिलेगी जानकारी
Image