बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---पीड़ित ने किया ईनाम की घोंषडा चोरो का शुराग देने वालो को 51000 हजार रुपय नगद वा तीन ग्राम सोना

उमरिया।- जिले के बिरसिंहपुर पाली थाना अंतर्गत प्रकाश नगर कॉलोनी मार्ग पर बने राजस्व विभाग के सरकारी निवास में निवास रत शासकीय कर्मचारी के निवास में 19 20 जून 2025 की दरमियानी रात को सेंधमारी  कर कई लाखों रुपए के सोने चांदी के गहने जेवरात एवं नगद रुपए की चोरी का सुराग पुलिस आज तक नहीं लगा सकी जिसके चलते पीड़ित राजेश कुमार प्रजापति पटवारी पाली द्वारा एक शपथ पत्र देकर यह घोषणा की है कि कोई भी व्यक्ति जो चोरों की शुराग की जानकारी देगा उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा साथ ही चोरों का पता बताने वाले व्यक्ति को 51000 रुपय नगद एवं 3 ग्राम सोना इनाम में दिया जाएगा।

आज देखा जाय तो उमरिया जिले में चोरी की बारदात ईतनी बड गई है कि आये दिन कही न कही चोरी की खबर मिलती रहती है।लेकिन चोरी करने वालो के जहान में पुलिस का जडा भी भय नही रहता।जबकी पुलिस की रात में गस्ती भी होती है उसके बाबजूत चोर बडे ही आसानी से चोरी की बारदात को अंजाम दे कर आसानी से निकल जाते है।आज जनमानस अपने आप को बडा ही अ शुरक्षित समझने लगा है।जन चर्चा में यह बात भी निकल कर सामने आई है कि कई लोगो का यह भी कहना है कि यदि हमारे यहा चोरी हो गई है और जब थाने में रिपोट लिखा ने जाते है तो रिपोट नही लिखी जाती उलटा उनसे कहा जाता है कि आप अपने स्तर पर पता लगाओ और जान कारी होने के बाद हमें सूचना देना। पीड़ित व्यक्ति मजबूर हो कर थाने से वापस आ जाते है।ईतना ही नही पुलिस की निष्क्रियता के चलते लोगो के घरो में चोरी होने के बाद भी थाने में चोरी की रिपोट लिखाने नही जाते।

रिपोट लिखाने के बाद भी रिजल्ट सून्य

पुलिश प्रशासन के तरफ से कोई रिजल्ट नही मिला।विगत एक माह बीत जाने के बाबजूत अभी पुलिस चोरो का शुराग नही लगा पाई ।तब पीडित व्यक्ति ने मजबूर हो कर अपने तरफ से आम जन मानस से गोहार लगाते हुये ईश बात की सपथ पत्र दे कर यह घोषणा की है की जो भी व्यक्ति चोरो के सुराग की जानकारी देंगा उसे 51000 हजार रुपए नगद वा तीन ग्राम सोना परतोसिक के रुप में दिया जायेगा वा उसका ना उजागर नही किया जायेगा।

Popular posts
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---कलेक्टर ने हाई स्कूल बड़ेरी का किया निरीक्षण, बच्चों से पढ़वाई किताब गंदगी देख नाराज हुए कलेक्टर स्वच्छता रखने के दिए निर्देश
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---गांधी चौक में ब्यापारी संघठन के द्वारा किया गया मटकी फोड़ का आयोजन,ज्वालामुखी टोली ने मारी बाजी
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---कलेक्टर ने हाई स्कूल घघराड़ का किया निरीक्षण शिक्षक फॉर्मल ड्रेस में स्कूल आकर अध्यापन का कार्य कराने के कलेक्टर ने दिए निर्देश
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---एम पी टी ताला में तीन दिवसीय आदि कर्मयोगी अभियान का हुआ समापन
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //-उमरिया नॉकआउट बैडमिंटन चैंपियनशिप में अरुण गुप्ता एडवोकेट एंड पार्टनर विजेता बने
Image