बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---भारत निर्वाचन आयोग से अधिकृत सचिव एवं अवर सचिव की अध्यक्षता में ईको सेंटर ताला बांधवगढ में बैठक संपन्न

मैपिंग ई.एफ फार्म शत प्रतिशत वितरण करने के दिए निर्देश

उमरिया 12 नवंबर । भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर की समीक्षा हेतु भारत निर्वाचन आयोग से अधिकृत सचिव अश्वनी कुमार मोहल एवं अवर सचिव कनिष्क कुमार की उपस्थिति में ईको सेंटर ताला मे समीक्षा बैठक संपन्न हुई । बैठक में उन्होने 90 मानपुर के बीएलओ से रूबरू चर्चा की । इस दौरान उन्होने मतदान केंद्र क्रमांक 1,2,12,125,130 एवं 140 के बीएलओ के कार्य की समीक्षा की। उन्होने मैपिंग ईएफ फार्म शत प्रतिशत वितरण करने के निर्देश दिए। जिन बीएलओ के मैपिंग का कार्य कम पाया गया,उन्हे तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। 

गणना पत्रक की समीक्षा करते हुए 89 बांधवगढ़ एवं 90 मानपुर के ईआरओ को निर्देश दिए कि बीएलओ सुपरवाईजर के माध्यम से दिन मे दो बार समीक्षा करके दो दिवस के अंदर ई एफ फार्म का वितरण करना सुनिश्चित करें।वितरण पश्चात प्रत्येक बीएलओे से बीएलओ एप् व्दारा ई एफ फार्म कलेक्शन एवं ऑनलाइन फीडिंग त्रुटिरहित सुनिश्चित करें। बीएलओ एप मे आने वाली तकनीकी समस्याओं से सीईओ मध्यप्रदेश को अवगत कराए। 

बैठक में कलेक्टर उमरिया धरणेन्द्र कुमार जैन,कलेक्टर शहडोल डा केदार सिंह,उप जिला निर्वाचन अधिकारी शहडोल अमृता गर्ग,उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमरिया रीता डेहरिया, ईआरओ 89 बांधवगढ अंबिकेश प्रताप सिंह,ईआरओ 90 मानपुर हरनीत कौर कलसी,भागीरथी लहरे,दीपक मंडावी,पंकज नयन तिवारी, निर्वाचन पर्यवेक्षक उमरिया हरिशंकर झारिया , निर्वाचन पर्यवेक्षक शहडोल संजय खरे उपस्थित रहे। 

Popular posts
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---उमरिया जिले में राष्ट्रीय शालेय फुटबॉल महोत्सव का आयोजन 1दिसम्बर से 6 दिसम्बर तक
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---बांधवगढ़ टाईगर रिर्जव में सेंट्रो कार की ठोकर से सांभर की मौत,
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //--विधायक बांधवगढ़,कलेक्टर ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन प्रदर्शनी में विधायक बांधवगढ़, कलेक्टर ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---जंगली जानवरों के लिए बिछाए करंट के जाल में फंसकर दो युवकों की मौत
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---तीन दिवसीय जननायक गोण्ड सभ्यता के महानायकों पर आधारित प्रस्तुतियों का विधायक बांधवगढ ने किया शुभारंभ
Image