उमरिया।जिले के मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम नरवर में सोमवार की सुबह दिल को दहला देने वाली वारदात सामने आई है,बताया गया है कि जंगली जानवरों के शिकार के लिए शिकारियों द्वारा बिछाए गए बिजली के तार में फंसकर दो युवकों की मौत हो गई,घटना की जानकारी के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है वहीं मानपुर थाने की पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
मृतक युवकों के नाम पुष्पेन्द्र जयसवाल पिता मोतीलाल उम्र 35 वर्ष एवं विपिन दाहिया पिता सूरजदीन उम्र 28 वर्ष दोनों निवासी ग्राम नरवार पंचायत पतौर थाना मानपुर हैं,आशंका जताई जा रही है कि जानवरों के पेयजल ग्रहण करने वाले स्थान में शिकारियों ने करंट का जाल बिछा रखा था जिसमें फंसकर युवकों की मौत हुई होगी,हालांकि असली कारण और घटना को अंजाम देने वाले शिकारी आरोपित पुलिस जांच के बाद ही हकीकत का पर्दा उठ पायगा कि जानवरो को मारने के लिये किनके द्धारा तार बिछाया गया था जिसके कारण दो लोगो की मौत हुई।
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---जंगली जानवरों के लिए बिछाए करंट के जाल में फंसकर दो युवकों की मौत
• अशोक कुमार सोनी, प्रधान सम्पादक
