पूरा राष्ट्र एकत्र होगा बांधव-धरा में
उमरिया,दि. 26-11-2025/ लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश, भोपाल के निर्देशानुसार 69 वीं राष्ट्रीय शालेय खेल प्रतियोगिता, 2025 का आयोजन बांधव-धरा उमरिया जिला मुख्यालय में दिनांक 01 दिसंबर से 06 दिसंबर, 2025 तक होना है । इस दौरान देश के सभी राज्यों के 14 वर्ष बालक फुटबॉल के खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे ।
नगर उमरिया के लिए यह गौरव की बात है कि राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता के आयोजन का दूसरी बार अवसर प्राप्त हो रहा है । इस प्रतियोगिता में देश के 33 राज्यों के कुल 693 छात्र खिलाड़ी, लगभग 40 राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के अधिकारी तथा 100 ऑफीशियल्स, कोच मैनेजर्स शामिल होंगे । कलेक्टर, उमरिया के निर्देशन में अभय सिंह ओहरिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ज़िला पंचायत उमरिया को इस प्रतियोगिता का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है । इस प्रतियोगिता के सफल संपादन हेतु जिला स्तर पर विभिन्न विभागों एवं अधिकारी कर्मचारियों की विभिन्न समितियॉं बनाई गई हैं । खिलाड़ी छात्रों एवं ऑफीशियल्स के आवास की व्यवस्था कन्या शिक्षा परिसर भरौला में तथा अधिकारियों के ठहरने की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर उपलब्ध रिजॉर्ट्स में की गई है । प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम, कृष्ण ताल स्टेडियम, बिरसा मुंडा स्टेडियम चॅंदिया एवं पीटीएस उमरिया में की गई है । सभी आवास स्थलों एवं खेल मैदाने में पूरे समय शुद्ध पेयजल, चिकित्सा, खेल मैदानों की स्वच्छता मरम्मत आदि की व्यवस्था के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है ।
प्रतियोगिता का शुभारंभ 01 दिसंबर, 2025 को अपरान्ह 2:00 बजे माननीय खेल मंत्री, मध्यप्रदेश शासन एवं प्रमुख सचिव क्रीडा, स्कूल शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश की गरिमामयी उपस्थिति में होना संभावित है ।
दिनांक 01 दिसंबर से 06 दिसंबर तक लगातार नगर को देश की विभिन्न संस्कृतियों, परंपराओं बोली-भाषाओं एवं विभिन्न परिधानों की झलकियों के साथ-साथ विभिन्न राज्यों के फुटबॉल कौशल को देखने का अवसर मिलेगा । कलेक्टर उमरिया, प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी/मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ज़िला पंचायत उमरिया एवं ज़िला शिक्षा अधिकारी उमरिया ने नगर के सभी गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, व्यापारी बंधुओं, खेल-प्रेमियों एवं विभिन्न सामाजिक सांस्कृतिक संस्थाओं से उनकी उपस्थिति, खिलाड़ियों के उत्साह-वर्धन तथा नगर के समस्त इलेक्ट्रॉनिक तथा प्रिंट मीडिया से नगर में आयोजित हो रहे इस खेल महोत्सव को देश के कोने-कोने तक पहुॅंचाने का आग्रह किया।
