बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //--विधायक बांधवगढ़,कलेक्टर ने किया प्रदर्शनी का अवलोकन प्रदर्शनी में विधायक बांधवगढ़, कलेक्टर ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

उमरिया 3 नवंबर । मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के तीसरे दिवस कलेक्टर कार्यालय के सामने जिला प्रशासन व्दारा लगाई गई हितग्राही मूलक योजनाओं की प्रदर्शनी का अवलोकन विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह,कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन एवं सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ने किया।

विधायक बांधवगढ़ ने कहा कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। प्रदर्शनी के माध्यम से आम जनों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं,योजनाओं के बारे में अवगत कराया जा रहा है ,ताकि आम जन अधिक से अधिक शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके।

कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि प्रदर्शनी का उद्देश्य स्व सहायता समूहो व्दारा निर्मित स्वदेशी वस्तुओ के विक्रय , विभाग व्दारा संचालित योजनाओ का प्रचार प्रसार करना है।शासन व्दारा विभिन्न योजनाओं का संचालन किया गया है।नागरिक प्रदर्शनी तक पहुंचकर योजनाओं को भली भांति समझें और उसका लाभ उठाएं। 

प्रदर्शनी में स्वास्थ्य विभाग व्दारा मन क्लीनिक, उमंग क्लीनिक के माध्यम से प्रदाय की जा रही मेंटल हेल्थ, कैरियर,विवाह पूर्व परामर्श, शरीर मे हो रहे परिर्वतन , आयुष विभाग व्दारा आयुर्वेदिक दवाईयां,जन जातीय कार्य विभाग व्दारा पीएम जन मन योजना के तहत सबको पक्का घर,नल से जल,हर घर बिजली,कौशल विकास,दूरस्थ ग्राम तक मोबाइल मेडिकल यूनिट, आदि कर्म योगी,धरती आबा जन भागीदारी अभियान, उद्यानिकी विभाग व्दारा सब्जी एवं नर्सरी, ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्व सहायता समूह की महिलाओं व्दारा प्राकृतिक खेती , ब्रम्हास्त्र, जीवामृत, केचुआ खाद, जैविक खाद,मुनगा पाउडर, घन जीवामृत , कृषि विभाग व्दारा मसूर की उन्नत खेती, धान की उन्नत खेती,जैविक खेती के महत्व,चना उत्पादन की वैज्ञानिक तकनीक,उन्नत कृषि कार्य माला चने की वैज्ञानिक तकनीक से खेती, प्राकृतिक खेती,रोजगार विभाग द्वारा कास्मेटिक सामग्री,लोक स्वास्थ्य  यांत्रिकीय विभाग व्दारा जल स्त्रोतो की रक्षा,जीवन की सुरक्षा,जल स्वच्छता समिति को मजबूत बनाना-जन जन तक जल पहुंचाना, गांव का पानी गांव का धन, नियमित पानी की जांच , स्वास्थ्य पर आए न कोई आंच आदि की प्रदर्शनी लगाई गई है । 

इस अवसर पर विधायक बांधवगढ़ ,कलेक्टर ने स्वास्थ्य  विभाग की प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए स्वास्थ्य   परीक्षण भी कराया। इस अवसर पर अधिकारी कर्मचारी सहित सामान्य जन उपस्थित रहे।

Popular posts
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---उमरिया जिले में राष्ट्रीय शालेय फुटबॉल महोत्सव का आयोजन 1दिसम्बर से 6 दिसम्बर तक
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---बांधवगढ़ टाईगर रिर्जव में सेंट्रो कार की ठोकर से सांभर की मौत,
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---जंगली जानवरों के लिए बिछाए करंट के जाल में फंसकर दो युवकों की मौत
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---तीन दिवसीय जननायक गोण्ड सभ्यता के महानायकों पर आधारित प्रस्तुतियों का विधायक बांधवगढ ने किया शुभारंभ
Image