बिरसा मुंडा एक भारतीय आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी और मुंडा जनजाति के लोक नायक थे- पूर्व सांसद
जन जातीय गौरव रथ यात्रा के माध्यम से बिरसा मुंडा के आदर्शाे पर चलने की दी जाएगी प्रेरणा - कलेक्टर
उमरिया 11 नवंबर । धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती समारोह पर जनजातीय गौरव रथ यात्रा आज से प्रारंभ हो रही है, जो विभिन्न जगहो से होते हुए 15 नवंबर को ग्राम डगडौआ पहुंचेगी, जहां पर कार्यक्रम का समापन होगा।बिरसा मुंडा एक भारतीय आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी और मुंडा जनजाति के लोक नायक थे ,जिनसे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए । उक्त आशय के विचार पूर्व सांसद शहडोल संसदीय क्षेत्र श्री ज्ञान सिंह ने रानी दुर्गावती सामुदायिक भवन उमरिया परिसर में आयोजित जनजातीय गौरव रथ यात्रा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।उन्होने कहा कि बिरसा मुंडा ब्रिटिश शासन के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम में अपने उलगुलान आंदोलन के लिए प्रसिद्ध हैं, जिसे उन्होंने मुंडा जनजातियों के शोषण के खिलाफ शुरू किया था। वे एक महान सामाजिक सुधारक भी थे, जिन्होंने जनजातियों में अंधविश्वास और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरूकता फैलाई। अपनी नेतृत्व क्षमता और संघर्ष के कारण उन्हें आदिवासी समुदाय में धरती आबा (पृथ्वी का पिता) के रूप में पूजा जाता है और वे झारखंड के जनजातीय गौरव दिवस के प्रतीक हैं।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि रथ यात्रा के माध्यम से बिरसा मुंडा जी की जीवनी को बताया जाएगा । हम सभी को बिरसा मुंडा जी के आदर्शाे पर चलना चाहिए, तभी हम राष्ट्र निर्माण कर सकेगे । उन्होने कहा कि धरती आबा अभियान के बाद जिले में आदि कर्मयोगी अभियान का संचालन किया जा रहा है । उन्होने बताया कि 15 नवंबर को ग्राम डगडौआ मे बिरसा मुंडा की दिव्या प्रतिमा के समक्ष जिला स्तमरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है , जिसके माध्यम से बिरसा मुंडा जी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला जाएगा तथा उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान किया जाएगा ।सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ने बताया कि रानी दुर्गावती सामुदायिक भवन से प्रारंभ हुई जन जातीय गौरव रथ यात्रा का समापन 15 नवंबर को होगा । उन्होने बताया कि जन जातीय गौरव रथ यात्रा उमरिया, निगहरी, बिलासपुर, चंदिया से मानपुर होते हुए पाली विकासखंड के ग्रामो से गुजरते हुए 15 नवंबर को ग्राम डगडौआ पहुंचेगी । ग्राम डगडौआ में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में शासकीय योजनाओ पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी । सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों के सम्मान के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों ने जन जातीय गौरव रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । कार्यक्रम के दौरान भगवान बिरसा मुंडा जी की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग डा पूजा व्दिवेदी सहित विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे ।


