मानपुर में 14 अगस्त को वृहद तिरंगा यात्रा कार्यक्रम का होगा आयोजन
उमरिया 11 अगस्त। शासन के निर्देशानुसार उमरिया जिले में भी हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता , स्वतन्त्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन की अध्यक्षता में अभियान के सफल संचालन हेतु बैठक कलेक्टर सभागार में संपन्न हुई ।कलेक्टर ने कहा कि मानपुर विकासखंड में 14 अगस्त को वृहद स्तर पर तिरंगा यात्रा आयोजन किया जाएगा । इस तिरंगा यात्रा में गणमान्य नागरिकों,समाजसेवियों, स्वयं सेवी संस्थाओं,पत्रकारों से जुड़ने का आग्रह किया गया है । उन्होने कहा कि जिले के तीनो विकासखंडों में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाए । यह पहल लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जागृत करेगा । तिरंगा यात्रा, स्वच्छता के कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए । जिला एवं तहसील स्तर पर अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया जाए ।
उन्होने बताया कि द्वितीय चरण 12 अगस्त तक संचालित होगा । इस दौरान लोगों को साथ लाने, मीडिया मे प्रसार, ध्वजों की उपलब्धता तथा सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगे की विसिबिलिटी हेतु प्रयास किया जाना,स्थानीय उत्पादों पर केंद्रित तिरंगा मेला, तिरंगा कंसर्ट, तिरंगा बाइक / तिरंगा साइकिल रेली, उच्च जनभागीदारी के साथ तिरंगा यात्रा, तिरंगा ध्वज की बिक्री और समुचित व्यवस्था, मानव श्रृंखला निर्माण, तिरंगा गान आदि महत्वपूर्ण घटक हैं।
तीसरे चरण में 13 से 15 अगस्त तक घर , कार्यालय तथा वाहनों पर तिरंगा लगाना, सेल्फ़ी अपलोड, सर्वत्र तिरंगे की दृश्यता तथा संस्कृति मंत्रालय के साथ सूचनाओं का सतत आदान-प्रदान किया जाना हर जगह तिरंगा दृश्यता, तिरंगा के साथ रिकॉर्ड इत्यादि महत्वपूर्ण कार्यक्रम हैं। जिले के समाजसेवियों, गणमान्य नागरिकों, स्वसहायता समूह की महिलाओं, स्व यंसेवी संस्थाओं,जनप्रतिनिधियों,जन अभियान परिषद को आव्हान करते हुए कहा कि तीन चरणों में आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा अभियान में सभी अपनी सहभागिता अवश्य दर्ज कराएं।
कार्यक्रम में ज़िलों, ब्लॉकों और ग्राम पंचायतों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने करने का आग्रह किया गया जिसमें स्थानीय संस्थाओं, ग्राम जल सेवा समितियों, स्वयं सहायता समूहों, पंचायती राज संस्थाओं, साथ ही स्कूली बच्चों, स्वयंसेवकों और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को इस अभियान का नेतृत्व करने और इसमें भाग लेने के लिए प्रेरित करने पर विशेष ज़ोर दिये जाने हेतु अपील की गई । हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता , स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग की थीम अनुरूप तिरंगा फहराया जाने एवं इससे सम्बन्धित समस्त आवश्यक व्यवस्थाएँ भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गए । व्यापक जनभागीदारी के साथ ही ूूूण्ींतहींतजपतंदहंण्बवउ पर झण्डा फहराने की सेल्फी अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित करते हुए अधिकाधिक संख्या में झण्डों की आपूर्ति स्थानीय स्तर से सुनिश्चित किया जाएगा ।
बैठक में संयुक्त कलेक्टर रीता डेहरिया, एसडीएम मानपुर टी आर नाग, एसडीएम पाली अंबिकेश प्रताप सिंह,डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले , हरनीत कौर कलसी सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे ।