प्रदेश सरकार स्व सहायता समूहों की बहनों को आत्म निर्भर बनाने कृत संकल्पित - जिला पंचायत अध्यक्ष
लक्ष्य पूर्ति में व्यक्तिगत दायित्व की भावना का रहा समावेश - सीईओ जिला पंचायत
अतिथियों ने आकांक्षा हाट पर किए हस्ताक्षर तथा छोड़ी हुनर की छाप।
उमरिया 2 अगस्त - प्रदेश सरकार स्व सहायता समूहों को आत्म निर्भर बनाने के लिए कृत संकल्पित है। प्रदेश सरकार की मंशा अनुरूप जिले में स्व सहायता समूहों का गठन किया गया है जिसमें महिलाओं व्दारा विभिन्न उत्पादों को तैयार कर विक्रय किया जाता है। उक्त आशय के विचार जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल ने मानपुर जनपद पंचायत के स्टेडियम में आयोजित संपूर्णता अभियान समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार व्दारा बेटी के जन्म लेने पर लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ दिया जा रहा है । इसी तरह लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं के खाते में सीधे राशि अंतरित की जा रही है । उस राशि का उपयोग महिलाएं अपने दिनचर्या के कार्याे में कर रही है । उन्होने कहा कि नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम के अंतर्गत मानपुर में स्वास्थ्य एवं पोषण,शिक्षा, कृषि आधारित सेवाएं, मूलभूत संरचनाएं एवं सामाजिक विकास पर कार्य किया गया।
उन्होने कहा कि तीन दिवसीय ‘आकांक्षा हाट’ का आयोजन किया गया है , जिससे स्व सहायता समूहों की महिलाओं को एक मंच मिला है।तीन दिवसीय हाट का उद्देश्य स्थानीय उत्पादों, महिला स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित सामग्री, कारीगरों की कलाकृतियों और विभिन्न विभागों की उपलब्धियों को एक साझा मंच पर लाना है। यह पहल ’आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में एक सशक्त कदम है, जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में मददगार सिद्ध होगी।सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ने कहा कि आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम, नीति आयोग भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है जिसकी शुरूआत माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 7 जनवरी 2023 में की गयी आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम अंतर्गत चयनित 5 थीम्स एवं 39 संकेतांको के प्रगति के विश्लेषण के आधार पर चलाया जा रहा है जिसमें स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि आधारित सेवाएं, मूलभूत संरचनाएं एवं सामाजिक विकास शामिल है।संपूर्णता अभियान- नीति आयोग भारत सरकार के द्वारा गत वर्ष जुलाई 2024 से लेकर सितंबर 2024 तक संपूर्णता अभियान का विशेष कार्यक्रम चलाया गया जिसमें चयनित कुल 39 संकेतांको में से 6 संकेतांको के ऊपर विशेष रूप से अभियान चलाया गया जिसमें हेल्थ एंड न्यूट्रिशन इंडिकेटर के अंतर्गत एमसी पंजीयन पूरक पोषण आहार एवं बीपी और हाइपरटेंशन की जांच जैसे प्रोग्राम शामिल है । कृषि विभाग के एक महत्वपूर्ण इंडिकेटर सॉइल हेल्थ कार्ड जनरेशन और वितरण का भी इंडिकेटर इस प्रोग्राम में शामिल किया गया है एवं सोशल डेवलपमेंट थीम के अंतर्गत स्व सहायता समूह को रिवाल्विंग फंड देने की व्यवस्था भी इस संपूर्णता अभियान कार्यक्रम के दौरान ही की गई थी।
उन्होेने कहा कि आकांक्षा हॉट का मुख्य उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को एकीकृत मंच प्रदान करना है।आकांक्षा ब्रांड के अंतर्गत उन्हें बाज़ार उपलब्ध कराना है, जिससे ग्रामीण महिलाओं, स्व-सहायता समूहों एवं कारीगरों की आय में वृद्धि सुनिश्चित की जा सके। आकांक्षा ब्रांड के अंतर्गत एक आकांक्षा हॉट कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है जिसमें स्व सहायता समूहों के द्वारा अपने स्थानीय विभिन्न उत्पादों के स्टॉल आकांक्षा हॉट के माध्यम से आम नागरिकों के सामने स्थानीय उत्पादों की बिक्री के लिए इस आकांक्षा हॉट की प्रदर्शनी लगाई गई है।कार्यक्रम को जनपद पंचायत अध्यक्ष ममता सिंह ने भी संबोधित करते हुए कहा कि तीन दिन तक चलने वाले आकांक्षा हाट के माध्यम से स्व सहायता की महिलाओं के उत्पादों की बिक्री हो सकेगी और वे तरक्की की राह पर निरंतर पर आगे बढ़ती रहे, ऐसी मेरी शुभकामना है। कार्यक्रम में अतिथि सहित अन्य अतिथियों के व्दारा आकांक्षा हाट में हस्ताक्षर किए गए तथा हुनर की छाप छोड़ी गई । कार्यक्रम के अंत में संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह कार्यक्रम जुलाई 2024 से सितंबर 2025 में किए गए उत्कृष्ट कार्याे के लिए अधिकारियों/ कर्मचारियों एवं फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत सदस्य रोशनी सिंह, श्रीमती पटेल, जिला पंचायत सदस्य सावित्री मौजीलाल चौधरी, एसडीएम मानपुर टी आर नाग, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले,तहसीलदार मानपुर पंकज नयन तिवारी,सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री सुशील मिश्रा ने किया ।