बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---अवैध रूप से गांजा परिवहन करने वाले आरोपियों को पांच पांच वर्ष का आश्रम करावाश

उमरिया।- मीडिया प्रभारी अभियोजन श्री नीरज पांडे द्वारा बताया गया कि थाना पाली में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक शशि कुमार द्विवेदी को दिनांक 29 /10 /2017 को मुखविर से यह सूचना प्राप्त हुई की दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल क्रमांक सी.जी.10/बी 8104 हीरो होंडा सी.डी. डॉन से एक थैला में गांजा लेकर एन.एच 78 मार्ग जीरो रोड कमराई नदी के पुल पर बैठे हुए हैं।

स्वतंत्र साक्षी एवं पुलिस स्टाफ के साथ को लेकर मौके पर रवाना हुए जहां कमराई नदी के पल में दो व्यक्ति मिले जिनके बीच में एक थैला रखा हुआ था जिनका नाम व पता पूछे जाने पर एक ने अपना नाम अहमद अली एवं दूसरे ने अपना नाम दीपक कोल होना बताया संदेहियो के झूले की तलाशी ली गई जिसमें 8 किलो 100 ग्राम गांजा होना पाया गया और उन्हें गिरफ्तार किया गया। सहायक उप निरीक्षक शशि कुमार द्विवेदी के द्वारा मौके पर संपूर्ण कार्यवाही करने के पश्चात थाना वापस आकर अभियुक्त अहमद अली एवं दीपक कोल के विरुद्ध अपराध क्रमांक 546/ 17 अंतर्गत धारा 8.20.बी. स्वापक औषधि एवं मन प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रथम सूचना रिपोर्ट लेखबद्ध की गई ।

उक्त प्रकरण में माननीय विशेष न्यायाधीश एन.डी.पी।.एस. एक्ट अधिनियम उमरिया न्यायालय के विशेष प्रकरण SC.NDPS /9 /2017 में अपने निर्णय दिनांक 30.7.2025 द्वारा आरोपी अहमद अली उर्फ राजा तथा दीपक कोलको  स्वापक औषधि और मन प्रभावी अधिनियम 1 985 की धारा 20 (ख) के अपराध में पांच पांच वर्ष  सश्रम करावास एवं 10000 - 10000 रुपए के अर्थ दंड से दंडित किया गया उक्त प्रकरण में श्रीमती रचना गौतम अपार लोग अभियोजक उमरिया द्वारा शासन की ओर से पैरवी की गई प्रकरण में सहायक उप निरीक्षक शशि कुमार द्विवेदी द्वाराप्रेसनोट प्रभावी विवेचना की गई थी जिस कारण अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय द्वारा उपरोक्त दंड से दंडित किया गया।

Popular posts
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //--एक पेड़ मां के नाम संकल्प के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन उप थाना सिविल लाइन थाना कोतवाली जिला उमरिया परिसर में सफलतापूर्वक संपन्न
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---घोघरा नाला के पास मृत वन्य प्राणी का शव बरामद
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---कलेक्टर की अध्यक्षता में हर घर तिरंगा अभियान के व्दितीय एवं तृतीय चरण की समीक्षा बैठक संपन्न
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---मानपुर जनपद स्टेडियम ग्राऊंड में संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह कार्यक्रम संपन्न
Image