बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---सेना का अपमान कर रही भाजपा कांग्रेस के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन मे पहुंची संगठन प्रभारी अनुभा मुंजारे

उमरिया।-पहलगाम हमले के बाद देश की सेना ने अपने पराक्रम से आतंकवादियों तथा उनके आका पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया है, जिसे वे लंबे समय तक याद रखेंगे। यह पहला मौका नहीं है, इससे पहले 1971 मे भारतीय फौज ने पाक के दो टुकड़े कर दिये थे, परंतु तब की सरकारों ने कभी सेना के काम मे हस्ताक्षेप नहीं किया नां ही जीत का श्रेय ही लिया। आज भाजपा इस सफलता का तमगा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देने की कोशिश मे जुटी हुई है। दुख की बात यह है कि भाजपा के नेता और मंत्री सैनिकों खुलेआम अपमान कर रहे हैं। उक्त आशय के उद्गार बालाघाट विधायक एवं कांग्रेस की संगठन प्रभारी श्रीमती अनुभा मुंजारे ने स्थानीय सामुदायिक भवन मे पार्टी के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होने कहा कि कार्यकर्ता संगठनात्मक गतिविधियों मे सक्रियता के सांथ हिस्सा लेते हुए कांग्रेस की उपलब्धियों और भाजपा के कुशासन को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें। 

सडक़ पर संघर्ष कर रहा कार्यकर्ता

अपने उद्बोधन मे पार्टी के जिला अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस जिले से लेकर बूथ तक जनता की समस्याओं के लिये संघर्षरत है। पार्टी के ईमानदार कार्यकर्ता तकलीफ और शोषण सह कर अपने संगठन के निर्देश पर लगातार केन्द्र और राज्य सरकार की खामियों को उजागर कर रहे हैं। इसके लिये वे सम्मान के पात्र हैं। कार्यक्रम को पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा, कार्यवाहक अध्यक्ष रामगोपाल दहिया, पुष्पराज सिंह, संजीव खंडेलवाल, अंजू सिंह, मिथिलेश राय, सुजान अग्रवाल, अशोक मिश्रा, मनोज सिंह, तिलकराज सिंह, अशोक गौंटिया, रामायणवती कोल, विक्रम प्रताप सिंह  आदि ने भी संबोधित किया। मंच का संचालन शिशुपाल यादव ने किया। इस अवसर पर ठाकुरदास सचदेव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, अमृतलाल यादव, ब्लाक अध्यक्ष संजय अग्रवाल, मोहन साहू, मुकेश मिश्रा, श्रीमती सावित्री सिंह, शकुंतला धुर्वे, मयंक प्रताप सिंह, सुरेश सिंह, विजय सिंह, मकसूद खान, छत्रपाल सिंह, बिंदे सिंह, वंशरूप शर्मा, मंगल सिंह, शिव कुमार सिंह, पीएन राव, दिशांक प्रताप सिंह, ओमप्रकाश सोनी, गौरीशंकर प्रजापति, राजीव सिंह बघेल, मो. आजाद, निरंजन सिंह, संजय पांडे, नासिर अंसारी, अवधेश राय, मुकेश सिंह, रामनारायण पांडे, राजेश सिंह, अशोक द्विवेदी, करण सिंह, भोला यादव, शिव शर्मा, एनएल पटेल, राजभान सिंह, मंगल सिंह, देवदास बर्मन, गुलाब सिंह, सत्यदेव शर्मा, सुधीर श्रीवास्तव, रमेश प्रसाद कुशवाहा, राजेंद्र सिंह, शिव प्रसाद कुशवाहा, रघुनंदन विश्वकर्मा, शंकर सिंह भदोरिया, किशोर सिंह, राजाराम बैगा, विजय बैगा, गोविंद सिंह, उत्तर लोधी, रेखा सिंह, रोशनी साह, रोशनी सिंह, मनोहर सिंह मरावी, हेमंत बैगा, राधेश्याम कुशवाहा, राम रतन प्रजापति, ज्ञान प्रकाश पटेल, प्रदीप तिवारी, बिंदेश्वरी प्रसाद, संतोष कुमार शुक्ला, सानू सिंह, प्रदीप बैगा, संतोष सिंह ददरौडी, अयाज खान, कृष्णा  देवी सिंह, सोमचंद वर्मा सरिता सोनी सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Popular posts
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और सैनिकों के सम्मान में तिरंगा रैली का आयोजन
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---चाकू की नोक पर ट्रक ड्राइवर से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले सात आरोपी गिरफ्तार
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---सैनिकों के शौर्य से नतमस्तक हुए दुश्मन कांग्रेस ने जयहिंद यात्रा निकाल कर जताई सेना के प्रति कृतज्ञता
Image
बांधवगढ़ टाईम अपडेट //---सात फेरे से पहले अरमानों पर फिर पानी,मानपुर मे आयोजित कन्या विवाह कार्यक्रम हुआ निरस्त
Image