बांधवगढ़ टाईम अपडेट //---सात फेरे से पहले अरमानों पर फिर पानी,मानपुर मे आयोजित कन्या विवाह कार्यक्रम हुआ निरस्त

उमरिया जिले के जनपद पंचायत मानपुर के स्टेडियम ग्राउंड मे 14 मई को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम प्रशासन ने अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दिया है। इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अचानक निरस्त किये जाने से विवाह के लिए इंतजार कर रहे जोड़ो मे सात फेरे होने से पहले ही उनके अरमानों पर फिर पानी फिर गया है। अचानक कार्यक्रम निरस्त हो जाने से विवाह के लिए पूरी तैयारियां कर चुके कन्या और वर पक्ष में खासी निराशा छाई हुई है जबकि प्रशासन ने भी पूरी तैयारियां कर ली थी। कन्या और वर पक्ष की माने तो उन्होंने ने पूरी तैयारियां कर रिश्तेदारों को भी निमंत्रण दे दिया था इधर प्रशासन ने भी बाकायदा कार्यक्रम के लिए अतिथियों को आमंत्रण पत्र भी भेज दिया था।

बार बार विवाह की तिथियां बदलने से कन्या और वर पक्ष हुआ परेशान-

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम की पूरी तैयारियो के बाद भी दो बार तिथियों को बदला गया ऐसे में कई गरीब परिवार के ऐसे लोग जो अपने बेटे या बेटी के विवाह के लिए इंतजार कर रहे थे और ऐन वक्त पर कार्यक्रम की तिथियां बदलने या कार्यक्रम निरस्त हो जाने से खासा परेशान है।महीनों से अपनी लाडली के हाथ पीले करने के अरमान संजोए ऐसे लोगो के साथ मानो प्रशासन उनके साथ खिलवाड़ कर रहा हो।

Popular posts
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और सैनिकों के सम्मान में तिरंगा रैली का आयोजन
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---चाकू की नोक पर ट्रक ड्राइवर से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले सात आरोपी गिरफ्तार
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---सेना का अपमान कर रही भाजपा कांग्रेस के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन मे पहुंची संगठन प्रभारी अनुभा मुंजारे
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---सैनिकों के शौर्य से नतमस्तक हुए दुश्मन कांग्रेस ने जयहिंद यात्रा निकाल कर जताई सेना के प्रति कृतज्ञता
Image