फरियादी की रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही करते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया । मामले की पतारसी हेतु फरियादी के बताये अनुसार हुलिया के लोगो की पता तलाश हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया , प्राप्त साक्ष्यो के एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेहियो को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिनके द्वारा एक राय होकर अपने निजी खर्च एवं शौक पूरे करने के लिये घटना कारित करना स्वीकार किया गया । आरोपियों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त 03 मोटरसायकिल, 01 देसी कट्टा, 7200/- रू. नगद, 01 बेसवाल - 03 हॉकी स्टिक जप्त किया जाकर आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से देवेन्द्र द्विवेदी उम्र 19 साल निवासी खलेसर उमरिया जिला उमरिया,अभिषेक चौधरी उम्र 21 साल निवासी किरनताल जिला उमरिया, पीयूष सिंह उम्र 20 साल निवासी चपहा कालोनी उमरिया ,सुनील प्रजापति उम्र 19 साल निवासी पिपरिया जिला उमरिया,विकाश सिंह उम्र 27 साल निवासी किरनताल जिला उमरिया, आदित्य वर्मा उम्र 20 साल निवासी खलेसर जिला उमरिया,आकाश सिंह उम्र 23 साल निवासी चपहा कालोनी उमरिया ।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली उनि बालेन्द्र शर्मा , उनि लखन सिंह, उनि सूर्यपाल सिंह, सउनि पीयूष गौतम, सउनि संतबहादुर, सउनि प्रभाकर सिंह, सउनि उमेश सिंह, प्र.आर. आदर्श प्रताप सिहं, प्र.आर. राजेन्द्र सिंह, प्र.आर. दिलीप गुप्ता, प्र.आर. सतेन्द्र गर्ग, प्र.आर. अजय शर्मा, प्र.आर. राजकुमार, आर. मनीष, आर. रामचरण, आर. छोटूकुमार , आर. कमोद, आर. रमेश की सराहनीय भूमिका रही है ।