बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---चाकू की नोक पर ट्रक ड्राइवर से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले सात आरोपी गिरफ्तार





उमरिया।जिला मुख्यालय थाना कोतवाली अंतर्गत बीते 14 मई को फरियादी सतेन्द्र यादव निवासी गढ़पुरी उमरिया ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दरमियानी रात मैहर से मंडला सीमेंट ट्रक लोड करके जा रहा था रात करीब ढाई बजे उमरिया में मणिबाग तिराहा के आगे कूरबाबा के पास पहुंचा तब रोड को जाम करने के लिये रास्ते पर कुछ पत्थर रखे हुये थे जिसके कारण फरियादी ने अपना ट्रक रोक दिया।फरियादी के ट्रक रोकते ही दोनो गेट की तरफ से सात अंजान लोग आ गये जिनके हाथ में हॉकी स्टिक-डंडे थे, सभी फरियादी से गाली देते हुये बोले कि जितना पैसा रखे हो दे दो नही तो जान से मार देंगे और उसके साथ मारपीट करने लगे उनमें से एक ने अपने पास रखे देशी कट्टा दिखाकर गाली देते हुये बोला कि जल्दी कर नही तो अभी जान से मार दूंगा।फरियादी ने उनसे डरकर अपने पास रखे सात हजार दो सौ रूपये उनको दे दिये और वो यह कहकर कि किसी को बताया तो जान से मार देगे ऐसा कहकर पैसे लेकर चले गये । फरियादी डर के कारण वहां से ट्रक लेकर निकल गया एवं निगहरी पहुंचकर अपने जीजा राहुल यादव को घटना की जानकारी दिया और जीजा के साथ सुबह रिपोर्ट करने आया फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 211/25 धारा 296, 310(2), 190, 126(2) कायम कर विवेचना में लिया गया ।

फरियादी की रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही करते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया । मामले की पतारसी हेतु फरियादी के बताये अनुसार हुलिया के लोगो की पता तलाश हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया , प्राप्त साक्ष्यो के एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेहियो को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिनके द्वारा एक राय होकर अपने निजी खर्च एवं शौक पूरे करने के लिये घटना कारित करना स्वीकार किया गया । आरोपियों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त 03 मोटरसायकिल, 01 देसी कट्टा, 7200/- रू. नगद, 01 बेसवाल - 03 हॉकी स्टिक जप्त किया जाकर आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से देवेन्द्र द्विवेदी उम्र 19 साल निवासी खलेसर उमरिया जिला उमरिया,अभिषेक चौधरी उम्र 21 साल निवासी किरनताल जिला उमरिया, पीयूष सिंह उम्र 20 साल निवासी चपहा कालोनी उमरिया ,सुनील प्रजापति उम्र 19 साल निवासी पिपरिया जिला उमरिया,विकाश सिंह उम्र 27 साल निवासी किरनताल जिला उमरिया, आदित्य वर्मा उम्र 20 साल निवासी खलेसर जिला उमरिया,आकाश सिंह उम्र 23 साल निवासी चपहा कालोनी उमरिया ।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली उनि बालेन्द्र शर्मा , उनि लखन सिंह, उनि सूर्यपाल सिंह, सउनि पीयूष गौतम, सउनि संतबहादुर, सउनि प्रभाकर सिंह, सउनि उमेश सिंह, प्र.आर. आदर्श प्रताप सिहं, प्र.आर. राजेन्द्र सिंह, प्र.आर. दिलीप गुप्ता, प्र.आर. सतेन्द्र गर्ग, प्र.आर. अजय शर्मा, प्र.आर. राजकुमार, आर. मनीष, आर. रामचरण, आर. छोटूकुमार , आर. कमोद, आर. रमेश की सराहनीय भूमिका रही है ।

Popular posts
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और सैनिकों के सम्मान में तिरंगा रैली का आयोजन
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---सेना का अपमान कर रही भाजपा कांग्रेस के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन मे पहुंची संगठन प्रभारी अनुभा मुंजारे
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---सैनिकों के शौर्य से नतमस्तक हुए दुश्मन कांग्रेस ने जयहिंद यात्रा निकाल कर जताई सेना के प्रति कृतज्ञता
Image
बांधवगढ़ टाईम अपडेट //---सात फेरे से पहले अरमानों पर फिर पानी,मानपुर मे आयोजित कन्या विवाह कार्यक्रम हुआ निरस्त
Image