उमरिया।-कोयला उत्पादन के क्षेत्र में एसईसीएल एक अग्रणी कोल उत्पादक संस्थान हैं वैसे भी कोयला काला सोना कहा जाता है l उमरिया जिला स्थित नरोजाबाद जोहिला क्षेत्र कोयला उत्पादन के लिए अग्रणी संस्थान हैंl इन दिनों नरोजाबाद जोहिलां क्षेत्र में कोल उत्पादन के नाम पर कोल कंपनी को चूना लगाया जा रहा हैl डीओ होल्डर को वर्तमान जी एम के संरक्षण में रनिंग ऑफ माइंस कोयला ना देकर कोयले को छटवां कर अधिकतम कीमत के कोयले का आवंटन किया जाता हैl ऐसे में जहां डीओ होल्डर को फायदा होता है वही कंपनी को करोड़ों का नुकसान होता हैl क्षेत्र में उत्पादन को बढ़ाने के लिए कंपनी द्वारा किए जा रहे प्रयासों को दरकिनार कर अपने लाभ के लिए कोरम पूर्ति कर करोड़ों के बजट को डकार लिया जाता है l आम व्यक्ति कहीं भू अधिग्रहण विस्थापन मुआवजे के लिए विभाग के चक्कर लगा रहा है वही दलाल पूर्णरूपेण सक्रिय रहते हैं l अवैध कोयला व्यापार को संरक्षण देना एक गेटपास और टीपी में कई ट्रक कोयला निकाल लेना ओवरलोड परिवहन करवाना जीएम की कार्यप्रणाली का हिस्सा बन गया हैl भूमि अधिग्रहण के पश्चात स्थानीय गांव के विस्थापितो की सुविधाओं के नाम से राशि की बंदरबांट से आम जनता परेशान है l *इस संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे जी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में ग्रामीण जनों ने कॉलरी प्रबंधन की शिकायत की है, कहीं ना कहीं प्रबंधन द्वारा ओवरलोड परिवहन से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क को क्षति पहुंचाते हुए विस्थापित ग्रामीणों को मूलभूत सुविधा देने के लिए आनाकानी की जा रही है उसकी शिकायत मै उच्चाधिकारियों से करके ग्रामीणों को उनका हक दिलाने का प्रयास करूंगा l*
बांधवगढ़ टाइम्स अपडेट //---डीओ होल्डर बने जोहिला एरिया के जीएम विस्थापित ग्रामीणों को मूलभूत सुविधा देने में आनाकानी कर रहा कालरी प्रबंधन