उमरिया 10 जुलाई - कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने गत दिवस मानपुर तहसील के सलैया रेत खदान का राजस्व, खनिज तथा पुलिस के संयुक्त दल के साथ औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय मौके पर 9 ट्राली तथा एक टेªक्टर ट्राली सहित जप्त किया गया। यह ट्रेक्टर ग्राम सुखदास के सुखलाल कोल का बताया गया है, जिसका नंबर एमपी 54-ए-8849 है। सभी ट्राली एवं ट्रेक्टर ट्राली को पुलिस चौकी अमरपुर में खड़ा कराया गया है। कार्यवाही में नायब तहसीलदार भीमसेन पटेल तथा खनिज निरीक्षक दिवाकर चर्तुवेदी एवं पुलिस बल शामिल रहे।