उमरिया 15 अगस्त - स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले भर में स्कूलों में सुरूचि भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरबसपुर मे आयोजित सुरूचि भोज कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल ,पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, वनमंडलाधिकारी विवेक सिंह, संयुक्त कलेक्टर रीता डेहरिया, एसडीएम बांधवगढ कमलेश नीरज, एसडीएम पाली अंबिकेश प्रताप सिंह, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले, हरनीत कौर कलसी, आशुतोष अग्रवाल बच्चों के साथ सुरूचि भोज किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि बच्चे नियमित रूप से स्कूल आएं, अपने अध्यापन का कार्य करें। उन्होने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वे प्रतिदिन अपने बच्चोें को स्कूल भेजे तथा घर पर भी बच्चों को पढ़ाए, ताकि बच्चें पढ़ लिखकर समाज की सेवा में अपना योगदान दें सके । कार्यक्रम के पूर्व में मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत विद्यालय प्रांगण में फलदार पौधों का रोपण किया। कार्यक्रम का संचालन एस के गौतम ने किया।
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरबसपुर में सुरूचि भोज का किया गया आयोजन विद्यालय प्रांगण में किया गया पौधारोपण