12 हजार श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, 350 जवानों को किया गया था तैनात
उमरिया 16 अगस्त । जिले में जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बांधवगढ़ ताला स्थित बाँधवाधीश मंदिर में भव्य आस्था का सैलाब उमड़ा। श्रद्धालू 8 किमी का पैदल सफर तय कर मंदिर तक पहँचे, और पूजा अर्चना की । इस दौरान 12 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जन्माष्टमी पर्व पर बाँधवाधीश के दर्शन किये । मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था में 350 जवानों को तैनात किया गया था।मेला के दौरान बांधवाधीश मंदिर परिसर में समग्र मेले की व्यवस्था हेतु बांधवगढ़ नेशनल पार्क के क्षेत्र संचालक अनुपम सहाय उपस्थित रहे। सर्वप्रथम रीवा रियासत के वंषज दिव्यराज सिंह ने पूजा अर्चना की।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, सी ई ओ जिला पंचायत अभय सिंह, वन मंडलाधिकारी विवेक सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नही करना पड़े। मेले के सफल संचालन के लिए एस डी एम मानपुर टी आर नाग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम सत्या ,डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी इंगले, हरनीत कौर कलसी की डियूटी लगाई गई थी।मंदिर प्रांगण के लिए प्रभारी अधिकारी बालेन्द्र शर्मा थाना नौरोजाबाद ,शेष शैय्या चरण गंगा के पास प्रभारी अधिकारी सत्यदेव यादव प्रभारी बिलासपुर, बड़ा तालाब, महाराजा तालाब व्यवस्था के लिए प्रभारी अधिकारी प्लाटून कमांडर राहुल साहू होमगार्ड कार्यालय, किला गेट के लिए प्रभारी अधिकारी उनि मनीष सिंह थाना चंदिया, कबीर गुफा बैरियर पास स उ नि सोनेलाल ठाकुर थाना चंदिया की ड्यूटी लगाई गई थी तथा उनके सहयोग के लिए अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी।इसी तरह राष्ट्रीय उद्यान मुख्य प्रवेश द्वार 1 टिकट काउंटर के पहले प्रभारी अधिकारी निरीक्षक ज्योति शुक्ला थाना प्रभारी चंदिया, टिकिट काउंटर व्यवस्था के लिए उनि अमित विश्वकर्मा पुलिस लाइन उमरिया, प्रवेश द्वार राष्ट्रीय उद्यान 2 टिकट काउंटर के बाद प्रभारी अधिकारी निरीक्षक विजय पटले के साथ ही बाजार एवं मेले व्यवस्था , यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था के साथ ही संचार व्यवस्था, वीडियो ग्राफी, फोटोग्राफी, सूचना संकलन के लिए डियूटी लगाई गई थी।