बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---कलेक्टर ने ध्वजारोहण कर परेड की ली सलामी मुख्यमंत्री के संदेश का लाईव प्रसारण सुना एवं देखा गया

उमरिया 15 अगस्त - जिला मुख्यालय के अमर शहीद स्टेडियम उमरिया में पूरे हर्षाेल्लास के बीच स्वतंत्रता दिवस का आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने ध्वजारोहण कर आकर्षक परेड की सलामी ली इसके बाद प्रदेश के लाल परेड ग्राउण्ड भोपाल से मुख्यमंत्री डा0 मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह मे दिए गए संदेश का लाईव प्रसारण देखा एवं सुना गया, तत्पश्चात कलेक्टर ने जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। कलेक्टर ने परेड का निरीक्षण किया एवं परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम, परेड कमांडर अमित विश्वकर्मा भी साथ रहे।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहित विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने शहीद सैनिकों के परिवार जन, ग्राम धमोखर निवासी रेखा सिंह के पति दीपक सिंह के गलवान घाटी मे शहीद होने पर रेखा सिंह की बहन को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह शहीद सीताराम रघुवंशी बरहटा पोस्ट पथरहठा की पत्नी शांति बाई रघुवंशी, शहीद भूपत सिंह रघुवंशी की पत्नी मोहवती सिंह ग्राम देवरा तथा सतेन्द्र सिंह की माता ममता सिंह का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों ने खुशहाली एवं शांति के प्रतीक रंग बिरंगे गुब्बारे खुले आसमान में छोड़े। 

कार्यक्रम में 6 शस्त्रधारी एवं 6 गैर शस्त्रधारी परेड दलों द्वारा शानदार परेड की प्रस्तुति दी गई। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति से समारोह में उपस्थित  जनों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस एवं अन्य सेवाओं के कर्मचारियों, प्रतिभावान विद्यार्थियों, खिलाड़ियों, स्काउट के विद्यार्थियों, तथा परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। 

 इस अवसर पर विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, क्षेत्र संचालक बांधवगढ टाईगर रिजर्व अनुपम सहाय,वनमंडलाधिकारी विवेक सिंह,सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह,कलेक्टर की धर्मपत्नी सीमा जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम, संयुक्त कलेक्टर रीता डेहरिया ,एसडीएम बांधवगढ कमलेश नीरज, एसडीएम पाली अंबिकेश प्रताप सिंह,डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले,हरनीत कौर कलसी, जनप्रतिनिधि आशुतोष अग्रवाल सहित जिला प्रमुख अधिकारी एवं स्कूली छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन  सुशील मिश्रा एवं पूनम पयासी द्वारा किया गया।

Popular posts
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //--एक पेड़ मां के नाम संकल्प के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन उप थाना सिविल लाइन थाना कोतवाली जिला उमरिया परिसर में सफलतापूर्वक संपन्न
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---अवैध रूप से गांजा परिवहन करने वाले आरोपियों को पांच पांच वर्ष का आश्रम करावाश
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---घोघरा नाला के पास मृत वन्य प्राणी का शव बरामद
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---कलेक्टर की अध्यक्षता में हर घर तिरंगा अभियान के व्दितीय एवं तृतीय चरण की समीक्षा बैठक संपन्न
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---जन-जन को जोड़ें हर घर तिरंगा अभियान से - मुख्यमंत्री डॉ. यादव युवाओं की बढ़ाएं सहभागिता
Image