बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---उमंग उच्च शिक्षा हेल्थ एंड वैलनेस कार्यक्रम संपन्न

 उमरिया 23 जुलाई - उमंग उच्च शिक्षा हेल्थ एंड वैलनेस के तहत जिला मुख्यालय के प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज उमरिया में आयोजित किया गया कार्यक्रम। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर व्ही एस चंदेल ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य भावनात्मक और सामाजिक सरोकार की स्थिति है जिसके अंतर्गत व्यक्ति स्वयं की योग्यताओं को समझता है एवं रचनात्मक कार्य करता है और समाज के प्रति योगदान देने में सक्षम होता है । उन्होंने छात्र-छात्राओं को जीवन कौशल के महत्व को बताते हुए बताया कि जीवन कौशल जागरूकता, सहानुभूति, रचनात्मक चिंतन,तनाव का सामना करना एवं भावनाओं का प्रबंध एवं निर्णय लेना एक कुशल जीवन कौशल एवं स्वस्थ मस्तिष्क व सकारात्मक भावनाओं को प्रदर्शित करता है।

डॉ व्ही एस चंदेल द्वारा मनोरोग के संबंध में विस्तार पूर्वक छात्र-छात्राओं से साधारण उदाहरण देकर समझाया गया कि जिस प्रकार हम अपने शरीर को ध्यान रखते हैं वैसे ही अपने मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी जरूरी है इसके लिए हम नियमित व्यायाम पौष्टिक खान-पान कुछ नया सीखना हॉबी को समय देना मनोरंजन एवं काम के बीच संतुलन बनाए रखना प्रिय जनों के साथ समय बिताना चाहिए । 

कॉलेज की प्राचार्य डॉ विमला मरावी द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं को परिवार में महिला पुरुष के हिंसात्मक प्रवृत्ति एवं जेंडर आधारित मतभेद भेदभाव को दूर करने हेतु एवं छात्र-छात्राओं को समय के प्रबंधन एवं कार्य योजना बनाने की बात कही।जिला समन्वयक किशोर स्वास्थ्य के द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को पीपीटी के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई एवं मनहित वी टोल फ्री नंबर 14416 का प्रचार प्रसार एवं आवश्यकता अनुसार विशेषज्ञों से परामर्श प्रदान करने हेतु बताया गया । कार्यक्रम में 52 छात्र-छात्राओं की स्क्रीनिंग नर्सिंग स्टाफ बीना पटेल के द्वारा किया गया उक्त कार्यक्रम में किशोर स्वास्थ्य परामर्शदाता राकेश चौधरी एवं पवन मेहरा उमंग उच्च शिक्षा कार्यक्रम के नोडल अधिकारी स्थानीय महाविद्यालय,जितेंद्र कुमार सहायक अध्यापक, डॉ रमेश,डॉक्टर संध्या कुशवाहा, डॉक्टर पी डी रावत,डॉक्टर प्रमोद तिवारी,डॉक्टर तुलसी रानी पटेल,सुश्री मीणा सिंह,डॉ राजेंद्र पटेल,डॉक्टर कीर्ति तिवारी,डॉक्टर प्रज्वल सिंह,डॉक्टर प्रियंका गुप्ता डॉक्टर गायत्री उपस्थित रहे।

Popular posts
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---बरसात के मौसम में छोटी सावधानी हमे बड़ी समस्याओं से बचाती है--सी. एम.एच.ओ.डॉ व्ही.एस चंदेल
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---मनीषा की दुखद मौत पर जिले को मिली शव वाहन पहली बार सेवा में आई काम
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---जिले को मिली दो नि:शुल्क शव वाहनों की सौगात गरिमामयी अंतिम यात्रा की दिशा में सरकार की पहल
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---मगधी जोन बना बाघों की कब्रगाह,दो और आरोपी गिरफ्तार,अब तक दो बाघों के शिकार का बड़ा खुलासा।
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---गले की सजावट बने बाघ के नाखून धारियों की तलाश
Image