बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---शास. उच्च. माध्यमिक विद्यालय, घुलघुली गुरु पूर्णिमा पर्व का शानदार आयोजन संपन्न

उमरिया।-जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घुलघुली में आज गुरु पूर्णिमा उत्सव का भव्य आयोजन विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य राजकुमार महोबिया के मुख्य आतिथ्य एवं रोशन लाल कोठार जी की अध्यक्षता एवं संपन्न हुआ । इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावकगण, पंचगण समस्त शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे । सरस्वती वंदना से प्रारंभ हुए कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

आयोजन के दौरान छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य ने कहा-हम अपने गुरुओं को जब भी याद करते हैं तो हम उनकी श्रद्धा में नतमस्तक हो जाते हैं।विनम्रता लगन और मेहनत सफलता के तीन प्रमुख सूत्र हैं, जिनका अनुकरण कर कोई भी व्यक्ति अपने लक्ष्य को हासिल कर सकता है।विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक एवं मार्गदर्शक रामसुमन सिंह ने कहा-आपके जीवन में बहुत से लोग आऍंगे उनमें कई सिर्फ स्वार्थ के लिए रिश्ते बनाऍंगे । लेकिन माता पिता गुरु और सच्चा दोस्त .ये चार ऐसे हैं जो सदैव आपका हित ही चाहेंगे ।कार्यक्रम के अध्यक्ष ने गुरु पूर्णिमा पर्व की बधाई देते हुए कहा-जीवन में एक अच्छा डॉक्टर और एक अच्छा शिक्षक मिलना बहुत मुश्किल है और जिसे ये मिल जाते हैं उसका जीवन सफल हो जाता है । गुरु पूर्णिमा पर्व पर मैंने इस विद्यालय जैसा श्रेष्ठ आयोजन कम ही देखा है ।आयोजित कार्यक्रम के दौरान अन्य अतिथियों एवं शिक्षकों ने उद्बोधन दिया । सभी की उपस्थिति के प्रति सुरेश कुमार कोल, उमाशि. ने आभार व्यक्त किया।

Popular posts
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---उमरिया वाले बाबा हुजूर की अकीदा में उमड़ा जन सैलाब
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---पीटीएस उमरिया हरियाली महोत्सव‘‘ के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम सम्पन्न
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---बाजारवाद ने छीन लिया है गौरैया का घर और दाना-पानी - डॉ विजय बहादुर कविता संग्रह "खुरदुरे पत्थर" का विमोचन, विमर्श और रचनापाठ सम्पन्न
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //--पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय उमरिया में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक नई पहल
Image