जल की एक एक बूंद को संरक्षित करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी- जिला प्रभारी मंत्री
बोरी बंधान जल को सहेजने व जलस्तर को सुधारने की अद्वितीय पहल है -कलेक्टर
उमरिया 7 मई। प्रदेश के साथ साथ उमरिया जिले में भी जल गंगा संवर्धन अभियान का संचालन किया जा रहा है। उमरिया जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान के साथ साथ अपनी मिट्टी अपना जल आओ बनाए बेहतर कलश् का नवाचार आयोजित किया जा रहा है। ग्रामीण जल के एक एक बूंद का संवर्धन करने का संकल्प लें। बोरी बंधान जल संवर्धन के लिए एक अच्छा प्रयास है । जल और जंगल का संरक्षण सुरक्षित भविष्य के लिए आवष्यक है जिसका निर्वहन उमरिया जिले में बाखूबी हो रहा है। बोरी बन्धान हो जाने पर जहाँ जल स्रोत में वृद्धि होने पर यह पानी पशु पक्षियो के साथ ही ग्रामीण जनों के काम आएगा। बोरी बंधान हो जाने पर जल स्तर बढ़ेगा इसके साथ ही पेयजल संकट से भी मुक्ति मिलेगी । उक्त आशय के विचार प्रदेश सरकार के अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान ने मानपुर जनपद पंचायत के बरबसपुर डेंगरहा नाला में आयोजित बोरी बन्धान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।उन्होंने कहा कि जल की एक एक बूंद को बचाना हम सबकी की नैतिक जिम्मेदारी है। जल है तो कल है , इस परिकल्पना को साकार करने के लिए सभी ग्रामीणो को जल को संरक्षित करने की दिशा में प्रदेश सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करना होगा। जल संरक्षण के लिए बोरी बांध बेहद सस्ता और प्रभावकारी है। इससे नालों को पुनर्जीवित किया जा सकता है, जिससे भूगर्भ जलस्तर में सुधार के साथ किसानों के लिए सिंचाई व मवेशियों के लिए पीने का पानी मिलना सुलभ हो जाता है। उन्होने कहा कि जल के महत्व को समझते हुए पानी को व्यर्थ नही बहाएं ,जल ही जीवन है। जल को बनाया तो नही जा सकता, लेकिन बचाया जरूर जा सकता है, इसके लिए आवश्यक है कि अपने ग्राम स्थित छोटी छोटी नदी, नालों पर बोरी बंधान करें तथा जल स्रोत के आस पास साफ सफाई रखें ।
कलेक्टर धारणेंद्र कुमार जैन ने कहा कि जल की एक -एक बूंद को सहेजने ग्राम पंचायतों में बोरी बंधान के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। जिले में 200 स्थलों का चयन बोरी बंधान के लिए चिन्हित किये गये है ।उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार व्दारा चलाये जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान,जन अभियान बनता जा रहा है, जिसमें सभी वर्ग के लोग अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए जल को संरक्षित करनें का कार्य कर रहे है । अभियान के तहत नदी, नालो, तालाबो, पोखर, बावडियो , कुओ की साफ सफाई तथा जीर्णाेध्दार के कार्य किए जा रहे है , इसके साथ ही अमृत सरोवर, खेत तालाब का भी निर्माण किया जा रहा है। अभियान के तहत प्रतिदिन ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जो अनवरत 30 जून तक चलता रहेगा ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह ने कहा कि जल ही जीवन है। जल के बिना मानव का जीवन संभव नही है। प्रदेश सरकार के आव्हान पर उमरिया जिले की ग्राम पंचायतों में भी निरंतर बोरी बंधान, तालाबों, कुओं, घाटों के आस पास साफ सफाई के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है तथा जल को संरक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है।
इस अवसर पर वनमंडला अधिकारी विवेक सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, जनप्रतिनिधि आसुतोष अग्रवाल, मिथिलेश मिश्रा, जनपद पंचायत करकेली अध्यक्ष प्रियंका मून सिंह, शंभूलाल खट्टर, ग्राम के सरपंच, सचिव सहित अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामीण जन शामिल हुए। कार्यक्रम के पूर्व जिला प्रभारी मंत्री नागर सिंह चौहान, कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, जनप्रतिनिधि आसुतोष अग्रवाल, मिथिलेष मिश्रा ने कथली पुल पर हुए बोरी बंधान कार्य का निरीक्षण किया तथा बोरी बंधान के कार्य की सराहना की।
कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक जन अभियान परिषद के परामर्षदाता राघवेन्द्र व्दिवेदी ने किया।