उमरिया। जिले के मानपुर नगर परिषद अंतर्गत खिचकिड़ी वार्ड क्रमांक 14 स्थित चतुर्भुज मंदिर के पीछे सोन नदी घाट पर शनिवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब झाड़ियों के बीच एक अज्ञात युवक का शव खून से लथपथ अवस्था में पड़ा मिला।
स्थानीय लोगों ने शव देखकर तत्काल इसकी सूचना मानपुर थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में प्रतीत हो रहा है कि युवक की हत्या किसी धारदार हथियार से गला रेतकर की गई है।फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है और न ही हत्या के कारणों का खुलासा हो पाया है। पुलिस मामले की गहन तफ्तीश में जुटी हुई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस सनसनीखेज वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।