बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---चीतल का शिकार करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

उमरिया।-जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली रेंज अंतर्गत छिपियाडॉड क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने चीतल का शिकार करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों ने जंगल में क्लच वायर से फंदा बनाकर चीतल का शिकार किया और उसे काटकर घर ले जाकर उसका मांस सेवन किया।

गिरफ्तार आरोपियों में गोरेलाल बैगा, राममिलन बैगा और दिनेश बैगा, तीनों निवासी गढ़पुरी, शामिल हैं। मौके से वन विभाग ने चीतल का रक्तरंजित सिर, ठूंठ और क्लच वायर से बना फंदा बरामद किया है।

वन विभाग ने आरोपियों के खिलाफ वन अपराध प्रकरण क्रमांक 1674/25 दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करते हुए 28 अप्रैल को न्यायालय उमरिया में प्रस्तुत किया। न्यायालय ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं, घटना में संलिप्त अन्य तीन फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

इस कार्रवाई को परिक्षेत्र अधिकारी खितौली एवं पतौर, परिक्षेत्र सहायक गढ़पुरी, बीटगार्ड डोभा, रंछा, गढ़पुरी, उमरिया बकेली तथा अन्य वनकर्मियों की टीम ने अंजाम दिया।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में शिकार जैसी घटनाओं को रोकने के लिए गश्त बढ़ा दी गई है तथा संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

Popular posts
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---रानी दुर्गावती भवन में लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम संपन्न
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---उमरिया जिले की बेटी सु. श्री.कृतिका गोस्वामी बनी क्षेत्रीय परिवहन कनिष्ठ अधिकारी
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---कलेक्टर की अध्यक्षता में फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन नियम के तहत बैठक संपन्न
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //--झाड़ियों में खून से लथपथ युवक का शव बरामद, धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की आशंका
Image