बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---नेशनल लोक अदालत संपन्न

उमरिया 11 मई -‘न्याय सबके लिये’’ की अवधारणा को साकार रूप प्रदान करने के  उद्देश्य से 10 मई 2025 को इस वर्ष की द्वितीय नेशनल लोक अदालत का आयोजन प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, विवेक कुमार गुप्ता के निर्देशन में किया गया। इस नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण हेतु 11 खण्डपीठों का गठन किया गया था। जिसमें से 8 जिला न्यायालय उमरिया में, 2 खण्डपीठ तहसील न्यायालय बीरसिंहपुर पाली एवं 1 खण्डपीठ तहसील न्यायालय मानपुर में गठित की गई। नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश विवेक कुमार गुप्ता द्वारा मॉ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया।

इस अवसर पर पुष्पराज सिंह, अध्यक्ष, जिला अधिवक्ता संघ उमरिया, अरूण प्रताप सिंह, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, श्रीमती नजमा बेगम, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, अहमद रजा, द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, रामसहारे राज, विशेष न्यायाधीश/तृतीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीष,  दीपक कुमार अग्रवाल, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट उमरिया, श्रीमती वीणा खलखो, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड, आशीष धुर्वे, तृतीय व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड, सरफराज खान, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीष कनिष्ठ खण्ड उमरिया, श्रीमती पल्लवी सिंह, चतुर्थ व्यवहार न्यायाधीष कनिष्ठ खण्ड, द्वितीय व्यवहार न्यायाधीष कनिष्ठ खण्ड, बी0डी0 दीक्षित, जिला विधिक सहायता अधिकारी उमरिया, जिविसेप्रा के कर्मचारीगण, जिला न्यायालय के कर्मचारीगण, पैनल अधिवक्ता/सुलहकर्ता अधिवक्ता, लीगल एड डिफेन्स काउंसिल सिस्टम के अधिवक्तागण एवं पत्रकारगण उपस्थित रहे। 

संपूर्ण दिवस नेशनल लोक अदालत के आयोजन के पश्चाचात जिला न्यायालय उमरिया के अंतर्गत मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों में से कुल 10 प्रकरण लोक अदालत में रेफर किये गये थे, जिसमे से 5 प्रकरणों में कुल मिलाकर 572000 रूपये का एवार्ड पारित किया गया । धारा 138 एन0आई0ए0 के अंतर्गत 19 रैफर प्रकरणों में 7 प्रकरण निराकृत हुये तथा 2290000 रूपये की राशि के एवार्ड  पारित किये गये। न्यायालय में लंबित आपराधिक समनीय मामलों में 173 प्रकरण रखे गये जिसमें से 134 का निराकरण हुये तथा 115835 रूपये की राषि का एवार्ड पारित किया गया। वैवाहिक प्रकरणों के निराकरण हेतु -06- प्रकरण रखे गये जिसमें से 3 प्रकरण राजीनामा के आधार पर निराकृत हुये और 6 लोग लाभांवित हुये । अन्य प्रकरणों में 36 प्रकरण रखे गये, जिसमें 18 प्रकरण रखे गये, जिसमें से 157257 रूपये का एवार्ड पारित किया गया। सिविल प्रकरणों मंे  5 प्रकरण रखे गये, जिसमें से 1 प्रकरण निराकृत किया गया, इस प्रकार कुल मिलाकर न्यायालय में लंबित प्रकरणों में 259 प्रकरण रखे गये जिसमें से 171- प्रकरण निराकृत हुये तथा 3194421 रूपये का एवार्ड राशि पारित हुई ।  

प्रीलिटिगेशन स्तर पर बैंक रिकवरी के 127- प्रकरण में से 15 प्रकरण निराकृत हुये तथा 1194630 रूपये की राशि बैंको में जमा हुई। इसी तरह नगरपालिका के जलकर के 196 प्रकरणों में से -81-प्रकरण निराकृत हुये और 246175 रूपये की वसूली की गई। संपत्तिकर में 80 प्रकरण रखे गये, जिसमें से 16-निराकृत किये गये, उक्त प्रकरणों में 52911 राशि एवं विद्युत के कुल 100 प्रकरण रखे गये, जिसमें से 66 प्रकरणों में  राशि 640480 राशि का अवार्ड पारित किया गया।

आयोजित नेशनल लोक अदालत सफल रही और न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में कमी आई। ग्राम अमरपुर इंदवार जिला उमरिया के प्रकरण में पीठासीन अधिकारी एवं खण्डपीठ के सदस्य द्वारा पक्षकारों को लोक अदालत के माध्यम से प्रकरण के निराकरण के लाभों से अवगत कराते हुये वैमनस्य समाप्त करते हुये   शेष जीवन प्रेम से व्यतीत करने की प्रेरणा के साथ धारा-144 बी0एन0एस0एस0 के प्रकरण में समझौता कराकर प्रकरण को पूर्ण विराम दिया गया।

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालय में लंबित एक हिन्दू विवाह अधिनियम से संबंधित प्रकरण श्री विवेक कुमार गुप्ता, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीष उमरिया में पक्षकारों को विशेष समझाईश दी गई। नफरत की आग को नफरत मत बुझाओ, कुछ हम भी पास आयें, कुछ तुम भी पास आओं, की तर्ज पर पक्षकारों ने अपने मनमुटाव दूर कर प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से कराया और इस प्रकार आयोजित नेषनल लोक अदालत पूर्व की भांति सफल रही।

Popular posts
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---अपनी मिट्टी अपना जल नवाचार के तहत बरबसपुर डेंगरहा नाला में बोरी बंधान कार्यक्रम संपन्न
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---कॉलरी स्कूल परिसर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना के तहत 326 जोड़े एक दूजे के हुए
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---रानी दुर्गावती भवन में लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम संपन्न
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---जिला प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक जिला पंचायत सभागार में संपन्न
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में सौरभ ने रचा कीर्तिमान
Image