उमरिया।-पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार, अतिरिक्त
पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण), श्री राजा बाबू सिंह के कुशल मार्गदर्शन में, पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय उमरिया के पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश वैश्य के निर्देशन में, पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय उमरिया में प्रधान आरक्षक इंडक्शन कोर्स 2025 (तृतीय बैच) ,के प्रथम दिवस पर प्रशिक्षुओं द्वारा प्रातः कालीन आउटडोर प्रशिक्षण के तहत योग/ पीटी एवं मेडिटेशन किया गया बाद आंतरिक प्रशिक्षण में दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण का प्रारंभ किया गया।प्रशिक्षक के तौर पर श्री करण सिंह मरावी उप पुलिस अधीक्षक पीटीएस उमरिया, श्री राजवीर गुर्जर एडीपीओ, श्री रविशंकर कोकड़े निरीक्षक, श्रीमती सुनीता गुप्ता, निरीक्षक पीटीएस उमरिया द्वारा निर्देशित विषयो पर व्याख्यान दिया गया । आंतरिक प्रशिक्षण के दौरान श्रीमान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री राजा बाबू सिंह द्वारा प्रशिक्षण को उद्बोधित किया गया जिसमें श्रीमान जी द्वारा प्रशिक्षण को सहज एवं प्रभावशाली बनाने हेतु मार्गदर्शन दिया गया जिस पर CCTNS एवं I-got प्लेनफॉर्म तथा ई रक्षक ऐप पर प्रशिक्षण में विशेष प्राथमिकता देने की बात की गई तथा प्रशिक्षुओं को बेहतर स्वास्थ्य के प्रति हिदायत दी गई। उक्त प्रशिक्षण में शहडोल एवं बालाघाट जोन से जिला शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी एवं पीटीएस उमरिया के नामांकित 36 प्रधान आरक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।*