बांधवगढ़ टाइम्स अपडेट //---पुलिस लाईन उमरिया मे किया गया जनरल बलबा परेड का आयोजन

उमरिया 14 दिसंबर - पुलिस लाइन उमरिया में जनरल परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रक्षित निरीक्षक द्वारा परेड कमांड की गई एवं पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा परेड सलामी ली गई तत्पष्चात जनरल परेड के बलबा परेड का आयोजन किया गया इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा बलबा की स्थिति से निपटने हेतु की जाने बाली कार्यवाही एवं बलवा के दौरान बरती जाने बाली आवश्यक सावधानियो के बारे में बारीकी से बताया गया। संपूर्ण परेड का असल उद्देश्य पुलिस की कार्य प्रणाली को बेहतर बनाना है।


इसके पश्चात पुलिस लाइन उमरिया में सामुदायिक पुलिसिंग को बढावा देने के लिये नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सम्मेलन व प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिस दौरान पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा समिति के सदस्यों से कार्य मे आने वाली समस्याओ के संबंध मे चर्चा की गई एवं बेहतर कार्य प्रणाली हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, बाद पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा समिति के सदस्यो को प्रशिक्षण सामग्री, महिला सदस्य को साडी एवं पुरूष सदस्य को ट्रैक सूट वितरित किया गया ।

जनरल एवं बलबा परेड में पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रमोद कुमार सिन्हा, अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया प्रतिपाल महोबिया, अनु.अधि. पुलिस पाली, रक्षित निरीक्षक, समस्त थाना ध् चौकी प्रभारी थाना एवं कार्यालय मे पदस्थ कुल 120 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुये साथ ही नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सम्मेलन व प्रशिक्षण मे 370 समिति सदस्य सम्मिलित हुए ।

Popular posts
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और सैनिकों के सम्मान में तिरंगा रैली का आयोजन
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---सेना का अपमान कर रही भाजपा कांग्रेस के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन मे पहुंची संगठन प्रभारी अनुभा मुंजारे
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---जिला प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक जिला पंचायत सभागार में संपन्न
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---सैनिकों के शौर्य से नतमस्तक हुए दुश्मन कांग्रेस ने जयहिंद यात्रा निकाल कर जताई सेना के प्रति कृतज्ञता
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---अपनी मिट्टी अपना जल नवाचार के तहत बरबसपुर डेंगरहा नाला में बोरी बंधान कार्यक्रम संपन्न
Image