बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---ज्ञानवती सिंह मृतको के घर पहुच कर ढाडस बंधाया
उमरिया 21 मार्च - जिले के मानपुर निवासी मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की सीमा में कोरिया जिले में स्थित रमदहा जलप्रपात के फाल में, पिकनिक मनाने गए तीन युवकों की फॉल में डूबने से दुखद मौत हो गई। जिसके बाद एसडीआरएफ टीम के द्वारा रेस्क्यू कर तीनों शवों को बाहर निकाला गया। जिसके बाद जनकपुर स्वास्थ्य केंद्र में पीएम उपरांत शवों को परिजनों को सौंपा गया है। जिसके बाद शवों को जनकपुर से मानपुर लाया गया है जहां पूरे नगर में मातम पसरा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। । जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना ंिसह ने घटना की जानकारी के बाद वे तत्काल मानपुर पहुंचकर पीडि़त परिवारों को ढांढस बंधाया एवं गहरा दुख प्रकट किया है। वही जिला पंचायत अध्यक्ष ज्ञानवती सिंह ने भी मानपुर पहुंच कर मृतको के घर जा कर परिजनों से मिल कर शोक व्यक्त किया।