बांधवगढ टाईम्स अपडेट //-राष्ट्रीय एकता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन सम्पन्न कलेक्टर ने मार्च पास्ट की ली सलामी-




उमरिया 31 अक्टूबर- सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती जिले में धूमधाम से मनाई गई। देश को एकता सूत्र में बांधने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला मुख्यालय में स्टेडियम में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, सी ई ओ जिला पंचायत इला तिवारी, पुलिस अधीक्षक पुलिस प्रशिक्षण शाला डा0 लक्ष्मी कुशवाहा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह सहित जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, गणमान्य नागरिक, पत्रकार सहित खिलाड़ी, स्कूली बच्चे एवं पुलिस अमला उपस्थित रहा.

 कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक ने जिला पुलिस बल व्दारा आयोजित आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली, इसके बाद जूनियर एवं सीनियर वर्ग की मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, विजेताओं को अतिथियों ने सम्मानित किया। यह दौड़ स्टेडियम स्टेडियम ग्राउण्ड से प्रारंभ हुई जो रणविजय चौक, गांधी चौक, पुराना बस स्टेण्ड , अस्पताल तिराहा होते हुए पुनः स्टेडियम ग्राउण्ड पहुंची। इस अवसर पर अनुप्रिया कौरव एवं पार्थ कौरव व्दारा सरस्वती वंदना, स्वागत गीत तथा म0 प्र0 गान की प्रस्तुति दी गयी, जिसकी अतिथियों ने सराहना की, कार्यक्रम का संचालन ए पी सी शुशील मिश्रा ने किया.।


Popular posts
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---रानी दुर्गावती भवन में लाड़ली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम संपन्न
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---उमरिया जिले की बेटी सु. श्री.कृतिका गोस्वामी बनी क्षेत्रीय परिवहन कनिष्ठ अधिकारी
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---कलेक्टर की अध्यक्षता में फीस तथा संबंधित विषयों का विनियमन नियम के तहत बैठक संपन्न
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //--झाड़ियों में खून से लथपथ युवक का शव बरामद, धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की आशंका
Image
बांधवगढ़ टाईम्स अपडेट //---चीतल का शिकार करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
Image